scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: एक्टर सलमान खान के बारे में फैली अफवाह, दुबई की बिजनेसवुमन को बताया जा रहा उनकी ‘सीक्रेट पत्नी’

दरअसल, कुछ वेबसाइट्स भ्रामक हेडलाइन के जरिये सलमान के शादीशुदा होने की बात कह रही हैं. इनमें सलमान के साथ सुनहरी कारीगरी वाला बुर्का पहने एक खूबसूरत महिला और मिलिट्री ग्रीन कलर की टीशर्ट पहने एक टीनेजर बच्चे की तस्वीरें भी हैं. हालांकि, अंदर खबर में इस बात का कोई जवाब नहीं है कि ये महिला और बच्चा कौन हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
खुद को कुंवारा बताने वाले एक्टर सलमान खान असल में शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी नूर और 17 साल की बेटी दुबई में रहते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सलमान के शादीशुदा होने की खबर कोरी बकवास है. ये तस्वीरें दुबई की बिजनेसवुमन सारा बेलहासा और उनके बेटे राशिद की हैं.

बॉलीवुड के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान के बारे में अगर आपको ऐसा सुनने को मिले कि वो शादीशुदा हैं और उनके बीवी-बच्चे दुबई में रहते हैं, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे?

Advertisement

नहीं न, जाहिर है, अगर उनकी शादी हुई होती तो इसे लेकर सभी मेनस्ट्रीम मीडिया आउटलेट्स में खबर छपी होती. पर ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन, सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से ये अफवाह फैल रही है और कई सारे लोग इसे सच मानते हुए इस पर यकीन भी कर रहे हैं.

दरअसल उनके इस बात पर यकीन करने की एक वजह ये है कि कुछ वेबसाइट्स भ्रामक हेडलाइन के जरिये सलमान के शादीशुदा होने की बात कह रही हैं. इनमें सलमान के साथ सुनहरी कारीगरी वाला बुर्का पहने एक खूबसूरत महिला और मिलिट्री ग्रीन कलर की टीशर्ट पहने एक टीनेजर बच्चे की तस्वीरें भी हैं.

अंदर खबर में इस बात का कोई जवाब नहीं है कि ये महिला और बच्चा कौन हैं.

मिसाल के तौर पर, ‘पहाड़ी टीवी’ नाम की एक वेबसाइट ने हेडिंग लगाई, ‘असल में अपनी पत्नी और 17 साल की बेटी के साथ दुबई में हैं, 56 साल की उम्र में खुद को कुंवारा कहने वाले सलमान खान..!’.  इसी तरह, ‘दी भारतनामा’ वेबसाइट की खबर की हेडलाइन है, ‘फैंस के सामने कुंवारे रहने वाले Salman Khan की 17 साल की बेटी और पत्नी रहते हैं दुबई में!’

Advertisement

खूबसूरत महिला और बच्चे की तस्वीरों के साथ सलमान की शादी की बात करने वाली हेडलाइंस को देखकर लोग ये समझ रहे हैं ​कि यही महिला सलमान की पत्नी है. खबर में ऐसा भी लिखा है कि सलमान की दुबई में रहने वाली पत्नी का नाम नूरी है.

सलमान


 इन खबरों को फेसबुक पर भी खूब पोस्ट किया जा रहा है और ऐसे पोस्ट हजारों की संख्या में लाइक-शेयर बटोर रहे हैं.

सलमान

ऐसे ही एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘छुपा रुस्तम’ . वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, ‘सलमान का डीएनए टेस्ट करवाना चाहिए’.

सलमान

हमने पाया कि सलमान की शादी की बात मनगढ़ंत तो है ही, इन खबरों में जिस महिला की फोटो सलमान की पत्नी के रूप में पेश की जा रही है, वो न सिर्फ किसी और की पत्नी है बल्कि दुबई की एक सेलिब्रिटी भी है. ये महिला दुबई के बिजनेस टायकून सैफ अहमद बेलहासा की पत्नी सारा बेलहासा हैं. वहीं इन खबरों में जिस बच्चे की फोटो है, वो सारा का बेटा राशिद है.

सलमान खुद भी पिछले साल इस अफवाह का खंडन कर चुके हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें दुबई के फोटोग्राफर सतीश के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में मिलीं. 19 सितंबर, 2017 को पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ बताया गया है कि ये नजारा 7 सितंबर, 2017 का है जब सलमान दुबई के ‘बेलहासा ड्राइविंग सेंटर’ की अल कौज ब्रांच का उद्घाटन करने गए थे.

Advertisement

इस वीडियो में वायरल तस्वीरें 11 मिनट 54 सेकंड और 13 मिनट 46 सेकंड पर देखी जा सकती हैं.


‘बेलहासा ड्राइविंग सेंटर’ ने अपने फेसबुक पेज पर भी सलमान खान के आने से जुड़ी तस्वीरें शेयर की थीं.

उस वक्त ‘खलीज टाइम्स’  और ‘गल्फ न्यूज’ जैसी तमाम इंटरनेशनल वेबसाइट्स ने सलमान खान के ‘बेलहासा ड्राइविंग सेंटर’ का उद्घाटन करने की खबर छापी थी.

बुर्कानशीं महिला की कहानी

सारा बेलहासा दुबई की फैशन इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. वो ‘स्टूडियो 8’ नाम के मल्टी-ब्रांड बुटीक की ओनर हैं. उनके बारे में अक्सर मीडिया में खबरें छपती रहती हैं. ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्स यहां और यहां पढ़ी जा सकती हैं.

तस्वीरों में दिख रहा बच्चा सारा का बेटा राशिद बेलहासा है. जब साल 2017 में एक्टर सलमान खान ‘बेलहासा ड्राइविंग सेंटर’ आए थे तो राशिद ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं.

अरबाज के शो में सलमान ने शादी की बात को बताया था बकवास

साल 2021 में सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अपने शो ‘पिंच’ के दूसरे सीजन में एक ट्रोलर का कमेंट बताते हुए उस पर सलमान का रिएक्शन पूछा था. ये कमेंट था, “कहां छुपा बैठा है डरपोक, सब जानते हैं कि तू दूबई में अपनी बीवी नूर और अपनी 17 साल की बेटी के साथ है. भारत के लोगों को कब तक मूर्ख बनाएगा?”

Advertisement

इसके जवाब में सलमान ने कहा था, “इन लोेगों को सब अच्छी तरह पता है. ये बेफिजूल की बातें हैं. पता नहीं किसके बारे में लिखा है और कहां पर पोस्ट किया या क्या इंप्रेशन देना चाह रहे हैं. इनको क्या ऐसा लगता है कि भाई मैं इनको जवाब दूं इनके नाम से? ये नहीं भाईसाब. मेरी कोई पत्नी नहीं है. मैं हिन्दुस्तान में रहता हूं. गैलेक्सी अपार्टमेंट में नौ साल की उम्र से. पूरे हिन्दुस्तान को पता है कि हम कहां रहते हैं.”  

साफ है, दुबई की एक बिजनेसवुमन सारा बेलहासा को सलमान खान की पत्नी बताकर पेश किया जा रहा है. कुछ समय पहले एक फर्जी तस्वीर के साथ सलमान खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी की अफवाह उड़ी थी. उस वक्त भी ‘आजतक’ ने इसकी सच्चाई बताई थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement