
सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग दावा कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. 4 अक्टूबर, 2020 को समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ है, न कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का.
विकीपीडिया ने भी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ही मृत घोषित कर दिया. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के विकीपीडिया पेज का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक और ट्विटर पर भी दर्जनों पेजों पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु की खबर चला दी गई. ऐसे ही कुछ पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की फोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”
पोस्ट के नीचे बहुत सारे लोग ‘ऊं शांति’ और ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’ जैसे कमेंट कर रहे हैं.
दावे की पड़ताल
4 अक्टूबर, 2020 को समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव नाम के जिस नेता की मृत्यु हुई, वे 92 वर्षीय पूर्व एमएलसी थे. 4 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अत्यंत दुःखद!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 5, 2020
औरया के वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व MLC श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/NConEYxzQ8
‘नवभारत टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुलायम सिंह यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खासे करीबी थे. वे तीन बार स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य और दो बार औरैया के विकासखंड भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे.
सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव इसी साल मई में पेट की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस बारे में मीडिया में कई रिपोर्ट थीं.
5 अक्टूबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने एक ट्वीट के जरिये बताया कि अब वे बिल्कुल ठीक हैं.
#MulayamSingh yadavji 🙏परमेश्वर की कृपा से पिताजी यानी आपके हमारे प्यारे नेताजी स्वस्थ है।
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) October 5, 2020
पड़ताल से साफ है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मौत की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं. 4 अक्टूबर, 2020 को मुलायम सिंह यादव नामक जिस नेता की मृत्यु हुई है, वे समाजवादी पार्टी के 92 वर्षीय पूर्व एमएलसी थे.