कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर चल रहे विवाद के बीच, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम के दो अलग-अलग बयानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए कई लोग तंज कस रहे हैं कि जब संजय कांग्रेस में थे तो कहा करते थे कि एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखवा देना चाहिए. वहीं, अब उनके सुर पूरी तरह बदल चुके हैं और वो कुणाल कामरा के बारे में कह रहे हैं कि किसी को गद्दार कहना मजाक नहीं है और अगर कोई ऐसा कहेगा तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कोलाज का पहला वीडियो मराठी भाषा में है. उस पर लिखा है- 'एकनाथ शिंदे के कदमों में आते ही', और 'गद्दार व्यंग नहीं, हम गद्दार कहना बर्दाश्त नहीं कर सकते'. दूसरे वीडियो पर लिखा है, 'एकनाथ शिंदे के कदमों से जब दूरी थी' और 'शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है'. दूसरा वीडियो हिंदी में है. इसमें संजय कहते हैं, 'महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है'.
एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "संजय @sanjaynirupam निरुपम जी एकनाथ शिंदे गद्दार हैं या नहीं? कौन सा वाला संजय सच्चा है और कौन सब निरुपम झूठा?"
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल कोलाज का दूसरा वीडियो अधूरा है, जिससे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही. असल में ये मई 2024 का वीडियो है जब संजय निरुपम ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. असल में, उस वक्त प्रियंका ने कहा था कि एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखा है.
मराठी भाषा वाले पहले वीडियो में संजय क्या कह रहे हैं?
इसमें वो कहते हैं, "राजनेताओं पर व्यंगात्मक टिप्पणी की जा सकती है, हम सहन भी करते है, पर कोई किसी को गद्दार नहीं बोल सकता. किसी को गद्दार बोलना व्यंग नही है."
दरअसल, ये बात संजय निरुपम ने 24 मार्च, 2025 को कही थी जब वो कुणाल कामरा विवाद के बारे में मीडियाकर्मियों को बयान दे रहे थे. उन्होंने ये भी कहा था कि किसी को गद्दार बोलना एक गंभीर आरोप है. उनके बयान का पूरा वीडियो यहां देखा जा सकता है. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा करीब दो मिनट 56 सेकेंड पर है.
दूसरे वीडियो की कहानी
दूसरे वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें न्यूज 24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. 10 मई, 2024 की ये वीडियो रिपोर्ट, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक बयान पर संजय निरुपम की प्रतिक्रिया से संबंधित है.
इसमें वो कहते हैं, "देखिये, किसी की बदतमीजी का जवाब दिया गया है. शिवसेना उबाठा की जो महिला सांसद हैं, उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप गद्दार है. उनके बेटे श्रीकांत शिंदे इस समय कल्याण लोकसभा क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार हैं. मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि गद्दारी तो दरअसल उबाठा ने की है. उद्धव ठाकरे जी ने गद्दारी की. उन्होंने वोटर के साथ गद्दारी की. उन्होंने बीजेपी के साथ गद्दारी की. और उन्होंने बालासाहब ठाकरे के साथ गद्दारी की. बालासाहब जी ने कभी नहीं कहा था कि कांग्रेस के साथ जाना चाहिए."
दरअसल, उस वक्त प्रियंका चतुर्वेदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह फिल्म 'दीवार' में बेटे के हाथ पर लिखा था कि 'मेरा बाप चोर है', उसी तरह एकनाथ शिंदे के माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखा है. प्रियंका के इस बयान का उस वक्त काफी विरोध हुआ था. इसी संदर्भ में संजय निरुपम ने भी बयान दिया था.
साफ है, संजय निरुपम के एक पुराने बयान का अधूरा हिस्सा गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.