scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आयरलैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं बने हैं संजू सैमसन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि संजू ने अब टीम इंडिया का साथ छोड़कर आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का दामन थाम लिया है. यह भी दावा किया जा रहा है कि उन्हें आयरलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंप दी गई है. ये दावा गलत है और संजू सैमसन अभी भी बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं. वो रणजी ट्रॉफी में केरल की टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
क्रिकेटर संजू सैमसन को आयरलैंड की क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
संजू सैमसन अभी भी बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं. वो रणजी ट्रॉफी में केरल की टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

साल 2015 में टीम इंडिया में अपने करियर का आगाज करने के सात साल बाद भी अपनी पोजिशन पुख्ता न कर पाने वाले क्रिकेटर संजू सैमसन के आयरलैंड की टीम का कप्तान बनने की बात कही जा रही है. ऐसा कहने वाले लोग एक न्यूज रिपोर्ट का वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि संजू ने अब टीम इंडिया का साथ छोड़कर आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का दामन थाम लिया है. यह भी दावा किया जा रहा है कि उन्हें आयरलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंप दी गई है.   

Advertisement

इस वीडियो के थंबनेल पर लिखा है, 'आयरलैंड क्रिकेट में शामिल होते ही संजू बने आयरलैंड के कप्तान'. इस थंबनेल में संजू की तस्वीरों के साथ बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह की तस्वीर भी लगी है.    

 

तस्वीर हो रही वायरल

वायरल वीडियो के वॉयस ओवर के शुरुआती हिस्से में बताया जाता है, “आयरलैंड क्रिकेट में शामिल होते ही संजू का हुआ जोरदार स्वागत.” इसके बाद वीडियो आगे बढ़ता है और कहा जाता है कि संजू से साथ टीम इंडिया में लगातार अन्याय हो रहा है. संजू को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से खेलने का ऑफर दिया गया था जिसे संजू ने स्वीकार नहीं किया है.”   

इस वीडियो को एक फेसबुक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, 'संजू सैमसन होंगे आयरलैंड की क्रिकेट टीम के नए कप्तान.'

 

इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा फोटो

वीडियो की शुरुआत में कही जा रही बात को सही मान कर कई फेसबुक यूजर्स कमेंट बॉक्स में संजू सैमसन को बधाई देते हुए बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं.    

Advertisement

लोग कर रहे ऐेसे कमेंट्सइंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि न तो संजू सैमसन ने बीसीसीआई को अलविदा कहा है और न ही आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में संजू को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड से ऑफर मिलने और उनके इसे ठुकराने बात जरूर कही गई है इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

संजू मौजूदा वक्त में टीम इंडिया का हिस्सा भले ही न हों लेकिन लेकिन हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे टीम में चुना गया था. उन्होंने 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेले गए वनडे मुकाबले में 38 गेंदों में 36 रन की पारी खेली थी. संजू रणजी ट्रॉफी में केरल की टीम की कप्तानी कर रहे हैं और 13-16 दिसंबर के बीच रांची में खेले जा रहे झारखंड-केरल के मुकाबले में हिस्सा ले रहे हैं.  

इसके अलावा संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान हैं. संजू की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने आईपीएल के पिछले सीजन (2021) में फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी.  

किसी भी भारतीय क्रिकेटर को दूसरे क्रिकेट बोर्ड को जॉइन करने से पहले संन्यास का ऐलान करना होता है. लेकिन संजू सैमसन की ओर से अभी तक ऐसा नहीं किया गया है. और न ही बीसीसीआई या राजस्थान रॉयल्स की ओर से ऐसी कोई जानकारी दी गई है.   

Advertisement

संजू के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर भी संन्यास के ऐलान की कोई जानकारी नहीं मिली है.   

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि संजू को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से खेलने का प्रस्ताव दिया गया है जिसे उन्होंने कबूल नहीं किया है. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है. आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के सोशल  मीडिया प्रोफाइल्स पर भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है. जब हमने इस सिलसिले में वरिष्ठ खेल पत्रकार जी राजारमन से बात की तो उनका कहना था, 'कोई भी क्रिकेट बोर्ड इस तरह से किसी दूसरे देश के खिलाड़ी को अपनी टीम की कप्तानी नहीं सौंपता. संजू सैमसन को आयरलैंड का कप्तान बनाए जाने की बात बेबुनियाद है. अभी तक ऐसी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है जिससे साबित हो कि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू को ऐसा कोई ऑफर दिया है. इससे पहले उन्मुक्त चंद ने अमेरिका की लीग में खेलने का फैसला  लिया था लेकिन उसके लिए उन्हें भारत में हर तरह के क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा जबकि संजू सैमसन अभी भी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं.'

28 साल के संजू टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. वो 16 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. अभी तक उन्हें टेस्ट टीम में भारत की नुमाइंदगी करने का मौका नहीं मिला है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement