सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि कश्मीर हिंदुओं की भूमि है और इस पर पाकिस्तान व इस्लाम का कोई हक नहीं है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा दावा पूरी तरह गलत है. यह बयान सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का नहीं बल्कि ईरान में पैदा हुए ऑस्ट्रेलिया के शिया मुस्लिम इमाम मोहम्मद ताहिदी का है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पेज Azaad Bharat ने यह पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा गया है: 'सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कश्मीर हिंदुओं की भूमि है, उसमें पाकिस्तान और इस्लाम धर्म का कोई हक नहीं है.' खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 5300 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी थी.
वायरल दावे का सच जानने के लिए जब हमने इस बयान को इंटरनेट पर सर्च किया तो पाया कि यह बयान सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने नहीं, बल्कि इमाम मोहम्मद ताहिदी ने दिया था.
कुछ महीनों पहले भी एक छोटे से वीडियो क्लिप के साथ यह बयान वायरल हुआ था. उस समय इंडिया टुडे के AFWA ने इस बयान का सच सामने रखा था.
इसके अनुसार ताहिदी ने 14 फरवरी को यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था. इस वीडियो में ताहिदी अपने विचार रखते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ताहिदी ने यह स्पष्टीकरण भी दिया था कि वे सऊदी अरब के प्रिंस नहीं हैं.