scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ट्विटर पर दिशा रवि के कई फर्जी एकाउंट्स वायरल, हजारों लोग झांसे में आए

दिशा की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर उनके नाम से कई अकाउंट वायरल हो रहे हैं. कई अकाउंट अपने बारे में दावा कर रहे हैं कि वे दिशा रवि के असली ट्विटर अकाउंट हैं. वहीं कुछ अकाउंट को चलाने वाले खुद को दिशा की बहन बताकर ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिशा रवि का ट्विटर अकाउंट (@climatedisha) जिसे अब उनकी बहन चला रही हैं और दिशा को निर्दोष बता रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये अकाउंट दिशा रवि का नहीं है. दिशा के कुछ दोस्तों के मुताबिक वे सिंगल चाइल्ड हैं और उनकी कोई बहन नहीं है.

पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में 13 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. दिशा पर राजद्रोह और भारत की छवि खराब करने के आरोप हैं. अब दिशा की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर उनके नाम से कई अकाउंट वायरल हो रहे हैं. कई अकाउंट अपने बारे में दावा कर रहे हैं कि वे दिशा रवि के असली ट्विटर अकाउंट हैं. वहीं कुछ अकाउंट को चलाने वाले खुद को दिशा की बहन बताकर ट्वीट कर रहे हैं. इन अकाउंट्स के हजारों में फॉलोवर्स हो चुके हैं और इनपर शेयर की जा रही जानकारी को लोग सच मान रहे हैं.

Advertisement

इस खबर में हम ऐसे ही कुछ ट्विटर अकाउंट्स के बारे में बताएंगे, जहां दिशा रवि के नाम पर लाइक्स और रीट्वीट्स बटोरे जा रहे हैं

क्या @climatedisha है असली अकाउंट?


दिशा के नाम पर बने इस अकाउं के 7000 से भी ज्यादा फॉलोवर हो चुके हैं. यहां एक ट्वीट में दावा किया गया कि इस अकाउंट को दिशा की बहन चला रही हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि दिशा के नाम पर कई फर्जी अकाउंट बनाए जा चुके हैं और '@climatedisha' ही दिशा का एकलौता ट्विटर अकाउंट है. दिशा को निर्दोष बता रहे इस ट्वीट को अभी तक लगभग 8000 रीट्वीट और 25000 लाइक मिल चुके हैं.

इस अकाउंट को लेकर हमें "द न्यूज मिनट" वेबसाइट के एक पत्रकार प्रज्ज्वल का ट्वीट मिला. प्रज्ज्वल ने इस ट्वीट में बताया है कि '@climatedisha' वाला ये अकाउंट दिशा का नहीं है. प्रज्जवल को ये जानकारी दिशा के दोस्तों से मिली. प्रज्ज्वल ने ये भी बताया है कि दिशा अपने मां-बाप की अकेली संतान हैं.

Advertisement

इस जानकारी का जिक्र फैक्ट चेकिंग संस्था "बूम लाइव" ने अपनी खबर में किया है. दिशा के एक दोस्त ने "बूम लाइव" को बताया है कि दिशा सिंगल चाइल्ड हैं और उनकी कोई बहन नहीं है. इसके साथ ही हमें "द प्रिंट" की  पत्रकार संध्या रमेश का भी एक ट्वीट मिला. ट्वीट में संध्या ने बताया है कि @climatedisha हैंडल चलाने वाला यूजर वह कमेंट छुपा रहा है जिनमें इस अकाउंट को फेक कहा जा रहा है. अकाउंट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. 

पड़ताल के दौरान सामने आया कि सवाल उठने पर इस अकाउंट के बायो में जोड़ दिया गया कि इसे दिशा की कजिन सिस्टर चला रही हैं. हालांकि, प्रज्जवल ने इस बात की भी जानकारी दी है कि दिशा के करीबियों के मुताबिक, उनके परिवार से कोई भी ट्विटर पर किसी भी अकाउंट से ट्वीट नहीं कर रहा है. 

इसी तरह "@DISHARAVI21" और "@DishaRaviSpeaks" नाम के ट्विटर हैंडल्स भी दिशा रवि के असली अकाउंट होने का दावा कर रहे हैं. ये दोनों प्रोफाइल्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

इन प्रोफाइल्स से दिशा के गिरफ्तार होने के बाद भी रीट्वीट या ट्वीट किए जा रहे हैं. लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं क्योंकि दिशा जेल में हैं और वहां वे ट्विटर इस्तेमाल नहीं कर सकतीं. @DISHARAVI21 के झांसे में कुछ वेरिफाइड ट्विटर हैंडल्स भी आ चुके हैंट्विटर एनालिटिक्स वेबसाइट foller.me के मुताबिक, ये अकाउंट 14 फरवरी यानी हाल ही में बनाया गया है. इन अकाउंट्स का आर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

इसके साथ ही नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिशा रवि के नाम पर ट्विटर पर और भी कई अकाउंट्स मौजूद हैं.

 

दिशा रवि का असली ट्विटर अकाउंट

बूम लाइव ने अपनी खबर में बताया है कि दिशा के एक दोस्त के मुताबिक दिशा का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @disharavii है. ये जानकारी इसलिए भी सही लगती है क्योंकि @disharavii नाम के इस हैंडल को "फ्राइडेज फॉर फ्युचर" सहित पर्यावरण से जुड़े और भी कई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स पहले टैग कर चुके हैं. 

दिशा को लेकर "फ्राइडेज फॉर फ्युचर" के एक फेसबुक पोस्ट में भी इस हैंडल का जिक्र है. "फ्राइडेज फॉर फ्युचर" पर्यावरण से जुड़ी एक अंतराष्ट्रीय मुहिम है जिसे दिशा रवि ने भारत में शुरू किया था. हालांकि इस समय ये हैंडल (@disharavii) एक्टिव नहीं है. इसका आर्काइव यहां  देखा जा सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement