scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मोहन यादव के खिलाफ नहीं, शिवराज सिंह चौहान ने ये बयान झारखंड सरकार के बारे में दिये थे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शिवराज सिंह चौहान सरकार पर लोगों को लूटने और बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. वो कहते हैं कि “सत्ता के दलालों ने 17 बार पेपर लीक किये, हर बार धोके में रखा. करोड़ों रुपए कमा लिए और बच्चों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. ये यहां का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस-जेएमएम के गठबंधन वाली झारखंड सरकार के खिलाफ ये बयान दिए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की आलोचना की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस और जेएमएम के गठबंधन वाली झारखंड सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.

क्या हरियाणा चुनाव के बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के ही खिलाफ बयानबाजी कर दी है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये कुछ यूजर्स ऐसा ही कह रहे हैं.

Advertisement

 

वीडियो में शिवराज सिंह चौहान सरकार पर लोगों को लूटने और बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. वो कहते हैं “सत्ता के दलालों ने 17 बार पेपर लीक किये, हर बार धोके में रखा. करोड़ों रुपए कमा लिए और बच्चों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. ये यहां का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा.” कुछ लोगों की मानें तो शिवराज ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के खिलाफ ये बयान दिए हैं.

 

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री मोहन यादव पर बड़ा हमला, कहा सत्ता के दलालों ने सब बेच दिया, पेपर लीक किए.” मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया है. वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कयास लगा रहे हैं कि शिवराज कांग्रेस का दामन थामने की तैयारी में हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस-जेएमएम के गठबंधन वाली झारखंड सरकार के खिलाफ ये बयान दिए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन ‘किसान तक’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 3 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया था. साथ ही, जानकारी दी गई थी कि शिवराज सिंह चौहान ने ये बयान झारखंड की सरकार हमला करते हुए दिए थे.

ध्यान देने वाली बात है कि इस वीडियो में वायरल हो रहे हिस्से के बाद, शिवराज बोलते हैं, “..और इसलिए तो झारखंड को बचाना है, और विशेषकर माटी, बेटी, और रोटी”. इससे साफ हो जाता है कि वो झारखंड सरकार के बारे में बात कर रहे थे. वायरल वीडियो से इस हिस्से को काट दिया गया है.

शिवराज सिंह चौहान ने खुद ये पूरा वीडियो अपने आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर 2 अक्टूबर को शेयर करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन वाली झारखंड सरकार की आलोचना की थी.

 

बता दें कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने  झारखंड के हजारीबाग पहुंचे थे. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी होने के नाते शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान शिवराज ने भाषण देते हुए हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला था. वायरल वीडियो वाला बयान भी इसी दिन का है. शिवराज ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि अगर झारखंड में बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य में हुए पेपर लीक मामलों की जांच करेगी.झारखंड में 2024 में ही विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी 4 अक्टूबर को ये वीडियो ट्वीट करते हुए इसके साथ किये जा रहे दावे का खंडन किया था. उन्होंने साफ किया कि वायरल वीडियो वाला बयान झारखंड सरकार के बारे में दिया गया था, जिसे मध्य प्रदेश सरकार से जोड़कर कांग्रेसी नेता सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहे हैं.

साफ है, शिवराज सिंह चौहान के अधूरे वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement