सोशल मीडिया पर एक आर्टिकल शेयर हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय सैनिकों ने कोहिमा में एक नागा महिला के साथ रेप किया. इस लेख में अर्धनग्न लड़की की एक तस्वीर भी लगाई गई है, साथ में एक अन्य तस्वीर है जिसमें एक लड़की एक बच्चे को लिए हुए है. बच्चे का चेहरा धुंधला कर दिया गया है.
यह लेख Republicofbuzz नाम की एक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है जो कहता है कि कोहिमा के पास जोतसोमा गांव में पेट्रोलिंग पर निकले नौ भारतीय जवानों ने एक नागा मां का रेप किया.
वायरल पोस्ट
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह लेख फर्जी है. हाल के दिनों में नगालैंड में रेप की ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. लेख में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है वे भी गैरजरूरी वेबसाइट्स से ली गई हैं.
यह लेख 22 जनवरी, 2020 को प्रकाशित किया गया है जो फेसबुक और ट्विटर पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि लेख में जो तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं, वे एक पोर्न वेबसाइट और Jhpiego.org नाम की एक अन्य वेबसाइट से ली गई हैं.
पहली तस्वीर
वायरल फोटो
यह तस्वीर Jhpiego.org वेबसाइट पर एक लेख में इस्तेमाल की गई है. Jhpiego एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी स्वास्थ्य संगठन है जो कि अमेरिका के मेरीलैंड में स्थित जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से संबद्ध है.
वेबसाइट के मुताबिक, यह तस्वीर फिलीपींस की एक लड़की Garneth Sebial की है जिसके साथ में उसका बच्चा है. वेबसाइट उसकी कहानी बताते हुए कहती है कि यह लड़की शादी से पहले, नाबालिग उम्र में यौन संबंध के चलते प्रेगनेंट हो गई थी. इस लड़की की यह कहानी 10 जुलाई, 2017 को प्रकाशित हुई थी.
दूसरी तस्वीर
वायरल फोटो
अर्धनग्न अवस्था में एक लड़की की यह तस्वीर एक पोर्न वेबसाइट की फोटो गैलरी में में 3 मई, 2019 को प्रकाशित हुई है. इस फोटो गैलरी में आपत्तिजनक सामग्री होने के चलते हम इस वेबसाइट का यूआरएल लिंक यहां नहीं दे रहे हैं.
इंडिया टुडे ने कोहिमा पुलिस के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट Tali Imchang से भी संपर्क किया. उन्होंने भी बताया कि वायरल हो रहा लेख फर्जी है और कोहिमा में हाल के दिनों में इस तरह की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है.
संबंधित कीवर्ड्स की मदद से हमने नागालैंड की प्रमुख वेबसाइट्स भी खंगाली, लेकिन हमें हाल में रेप की ऐसी किसी घटना की कोई सूचना नहीं मिली, जैसा कि लेख में बताया गया है.