scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष की चोट पर उठे सवाल, जानें सच

वायरल हो रही तस्वीर में आइशी बाएं हाथ और सिर पर पट्टी बांधे कुछ लोगों के साथ जाते दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि आइशी की चोट नकली है, पहले उनके बाएं हाथ में पट्टी थी, एक ही रात में उनकी पट्टी दाएं हाथ में आ गई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आइशी घोष के हाथ में लगी चोट नकली
फेसबुक यूजर
सच्चाई
आइशी की वायरल तस्वीर को फ्लिप किया गया है.

Advertisement

जेएनयू में जारी बवाल के बीच सोशल मीडिया पर जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष की दो तस्वीरों का कोलाज वायरल हो रहा है. पहली तस्वीर में आइशी बाएं हाथ और सिर पर पट्टी बांधे कुछ लोगों के साथ जाते दिख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में माइक पर कुछ बोलती नजर आ रही हैं जबकि उनकी पट्टी दाएं हाथ में दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि आइशी की चोट नकली है, पहले उनके बाएं हाथ में पट्टी थी, एक ही रात में उनकी पट्टी दाएं हाथ में आ गई.

aaa_011120010431.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर को फ्लिप किया गया है. असल में उन्हें बाएं हाथ में ही चोट लगी है. फेसबुक यूजर 'रवींद्र भारतीय' ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'ये #जेएनयू वाली #आइशीघोष की स्पेशल चोट है, कल #उल्टेहाथ में थी तो आज #सीधे_हाथ में है और हम सब #टूचिया हैं.'

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

वायरल कोलाज के साथ किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने एक एक-कर दोनों तस्वीरों को रिवर्स सर्च व कीवर्ड की मदद से ढूंढा. कोलाज की पहली तस्वीर जिसमें आइशी कुछ लोगों के साथ चलती नजर आ रही हैं, News18 के 8 जनवरी को छपे एक आर्टिकल में मिली. इसमें आइशी के बाएं हाथ और सिर पर पट्टी बंधी देखी जा सकती है. इस तस्वीर का क्रेडिट न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिया गया है.

वहीं माइक हाथ में लिए आइशी की दूसरी तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें Hindustan Times का आर्टिकल मिला. इसमें वायरल तस्वीर मौजूद थी. तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया है जिसका हिंदी अनुवाद है: 'रविवार को हुए हमले के विरोध के दौरान जेएनयू कैम्पस में मीडिया से रूबरू होती JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष.'

यह तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स के फोटो जर्नलिस्ट विपिन कुमार ने खींची थी. वायरल तस्वीर इसी तस्वीर को पलट कर तैयार की गई है. यहां दोनों तस्वीरों की तुलना की गई है.

colllage_011120010725.png

 

इसी आर्टिकल में उस दौरान का एक वीडियो भी मौजूद है. वीडियो और तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि आइशी के बाएं हाथ में चोट है.

Advertisement

हमें यूट्यूब पर भी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आइशी के बाएं हाथ और सिर पर पट्टी बंधी हुई है.

पड़ताल में साफ हुआ कि माइक लिए आइशी घोष की वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement