मलेशिया में रहने वाले एक कपल को 19 अगस्त की सुबह उनके दोस्तों ने कॉल करके बताया कि उन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल पोस्ट देखकर पति-पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
दंपित का नाम प्रथीलास्मी सेल्वाराजा और रसेला राजेंद्र है. उन्होंने देखा कि एक यूजर “राजश्री सेल्वाकुमार” के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा रहा है. इसमें कपल के बारे में कहा गया है कि वे कथित तौर पर मां-बेटे हैं, जिन्होंने बाद में शादी कर ली. पोस्ट में पीड़ित दंपति की कुछ तस्वीरें भी इस्तेमाल की गई हैं.
इस पोस्ट को ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने दंपित की तस्वीरों और आपत्तिजनक कमेंट के साथ शेयर किया है.
वायरल पोस्ट में लिखा गया है, “जब मेरे पति की मौत हुई, तब मेरा बेटा 12 साल का था और मैं 30 साल की थी. हम दोनों साथ रह रहे थे. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेरे प्रिय पुत्र ने मुझे सरप्राइज देते हुए मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा. कुछ महीने बाद मैं राजी हो गई और 2016 में हमने शादी कर ली. अब हमारा तीन साल का बेटा है.”
वायरल फोटो
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये कपल ऑनलाइन उत्पीड़न शिकार बना है. ये मनगढ़ंत कहानी ट्वीट करने वाला ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट किया जा चुका है. इस पोस्ट में जिस मलेशियाई कपल की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल हुआ है, उन्होंने नौ साल तक चले अपने प्रेम-संबंध को अंजाम तक पहुंचाते हुए 2017 में शादी की थी.
वायरल पोस्ट के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
AFWA की पड़ताल
जिस वायरल ट्वीट की तस्वीर वायरल हो रही है, उसे कथित तौर पर “Rajashree Selvakumar” नाम के यूजर ने कपल की तस्वीरों के साथ पोस्ट किया था. बाद में ये अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया. हमें ट्विटर हैंडल @RajashreeSelvam के पुराने ट्वीट के कुछ आर्काइव मिले. ये अकाउंट जुलाई, 2020 में बनाया गया था.
इसके बाद हमें इसी नाम का एक दूसरा ट्विटर हैंडल @RajashreeSelv मिला, जो पहले वाले हैंडल से अलग है. इस अकाउंट से पोस्ट किया गया कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया और मलेशियाई दंपति के बारे में घटिया स्टोरी पोस्ट की गई. इस यूजर ने अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फर्जी अकाउंट को लेकर सवालों के जवाब में दंपति के इंस्टाग्राम अकाउंट का विवरण भी दिया.
Don't spread fake news.
Please stop this.#StopspreadingFakeNews
AdvertisementRetweet if you agree
— Rajashree Selvakumar (@RajashreeSelv) August 18, 2020
हमने पाया कि @trainersingh नाम के ट्विटर हैंडल ने 18 अगस्त, 2020 को कई पोस्ट पर कमेंट करके कहा है कि ये वायरल पोस्ट फर्जी है.
इस यूजर ने दावा किया कि जिस कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे उसके करीबी दोस्त पृथीलास्मी सेल्वाराजा और रसेला राजेंद्र हैं, जो “वेलबर्न फिजियो सेंटर” नाम से एक फिजियो सेंटर चलाते हैं.
AFWA ने वेलबर्न फिजियो सेंटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए मलेशिया के कुआलालम्पुर में इस कपल से संपर्क किया.
रसेला राजेंद्र ने हमें बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीरें एक फर्जी कहानी के साथ वायरल हुई हैं तो उन्हें बहुत दुख पहुंचा. उनके अनुसार, उनकी पत्नी का फेसबुक अकाउंट पब्लिक था और ये वायरल तस्वीरें वहीं से उठाई गई थीं.
राजेंद्र ने कहा, “हम नहीं जानते कि ये किसने किया, लेकिन ये पुख्ता तौर पर कह सकता हूं कि मेरा कोई दुश्मन नहीं है. हम यहां स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे”.
इस जोड़े ने हमें अपना एक वीडियो भी भेजा, जिसमें वे लोगों से झूठ न फैलाने की अपील कर रहे हैं. इस दंपति के मुताबिक, वे दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. उन्हें जुड़े हुए 12 साल हो चुके हैं और तीन साल पहले उन्होंने शादी की है.
@IndiaToday contacted the couple who live in Malaysia. They refuted calling it fake post, doing the rounds on social media, maligning their character. The viral story misusing their pictures is a blatant lie. https://t.co/lfOK0fUYWB pic.twitter.com/qFmbvPHXM0
— Chayan Kundu (@KunduChayan) August 19, 2020
पड़ताल से जाहिर है कि सोशल मीडिया पर वायरल मां-बेटे के शादी करने संबंधी इस मनगढ़ंत कहानी में कोई सच्चाई नहीं है. वास्तव में इस दंपति के साथ ऑनलाइन उत्पीड़न हो रहा है. ये पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है और एक कपल को बदनाम करने वाली है.