scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: न तो इस बाइक में गर्मी से आग लगी और न ही ये वीडियो बिहार का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो बिहार में दरभंगा जिले के दोनार चौक का है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक में आग लगी है और आसपास के लोग उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक टीम ने वीडियो की पड़ताल की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो बिहार के दरभंगा जिले का है जहां भीषण गर्मी के चलते एक बाइक में आग लग गई जिससे एक शख्स जख्मी हो गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो अप्रैल 2022 का है जब मुंबई के नालासोपारा में एक सीएनजी ऑटो के साथ टक्कर होने से एक बाइक में आग लग गई थी.

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी कहर ढा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में गर्मी के चलते एक बाइक में भीषण आग लग गई.

Advertisement

ये वीडियो किसी शहर के चौराहे पर रिकॉर्ड किया गया है जहां कुछ लोगों को एक मोटे पाइप की मदद से एक बाइक पर पानी डालते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच अचानक उस बाइक में लगी आग तेजी से भड़क जाती है और बाइक के पास खड़ा एक नौजवान उस आग की चपेट में आ जाता है.

वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये घटना दरभंगा के दोनार इलाके में घटी है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "भीषण तपती दोपहरी में दरभंगा के व्यस्तम इलाका दोनार में बाइक में लगी आग. पानी से बुझाने के क्रम में टंकी खोलते ही विस्फोट, एक शक्स बुरी तरह जख्मी!"

इसी कैप्शन के साथ ये वीडियो एक्स पर भी शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये मुंबई का दो साल पुराना वीडियो है.  
 

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'इंडिया टीवी' की एक रिपोर्ट मिली. 19 अप्रैल, 2022 को छपी इस इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मुंबई के नालासोपारा इलाके की है, जहां बाइक में आग लगने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

हमें इस घटना से संबंधित 'एनडीटीवी इंडिया' की एक और रिपोर्ट मिली. 13 अप्रैल, 2022 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही  मोटरसाइकिल की, एक सीएनजी ऑटो के साथ टक्कर हो गई थी. टक्कर के तुरंत बाद मोटरसाइकिल की टंकी में आग लग गई थी.

इसके बाद बाइक की टंकी में लगी आग को एक युवक पानी की मदद से बुझाने की कोशिश करने लगा. कुछ लोगों के कहने पर युवक ने टंकी का ढक्कन खोल कर उसमें पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की. इसी दौरान आग अचानक तेजी से भड़क गई जिससे वो युवक झुलस गया. 

इतना ही नहीं, उस आग की चपेट में आकर पास खड़े एक ऑटो में भी आग लग गई. इस घटना के बारे में 'न्यूज 18 मराठी' और 'जी न्यूज मराठी' ने भी उस वक्त खबरें छापी थीं.

Advertisement

साफ है, मुंबई में हुई एक दुर्घटना के चलते बाइक में लगी आग को गर्मी के संदर्भ में शेयर करके भ्रम फैलाया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement