scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: न्यूजीलैंड की पीएम के मंदिर दौरे का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने हाल ही में खूब सुर्खियां बटोरीं, जब वे ऑकलैंड के एक राधा कृष्ण मंदिर गईं और वहां पर छोले, पूड़ी और दाल के साथ पारंपरिक भारतीय खाने का लुत्फ उठाया. उनके मंदिर जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो के साथ भ्रामक दावा भी किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
न्यूजीलैंड को कोरोना-मुक्त घोषित करने के बाद वहां की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न हिंदू मंदिर में दर्शन के लिए गईं.
फेसबुक यूजर्स
सच्चाई
जेसिंडा अर्डर्न ने सितंबर में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर 6 अगस्त को ऑकलैंड के एक मंदिर का दौरा किया था. इस दौरे का कोरोना महामारी से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने हाल ही में खूब सुर्खियां बटोरीं, जब वे ऑकलैंड के एक राधा कृष्ण मंदिर गईं और वहां पर छोले, पूड़ी और दाल के साथ पारंपरिक भारतीय खाने का लुत्फ उठाया.

उनके मंदिर जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो के साथ भ्रामक दावा भी किया जा रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि न्यूजीलैंड को कोरोना-मुक्त घोषित करने के बाद जेसिंडा अर्डर्न ने हिंदू मंदिर का दौरा किया.

कई फेसबुक यूजर्स ने 2 मिनट, 54 सेकेंड का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अपने जूते उतार कर मंदिर में प्रवेश करती हैं और मंत्रोच्चार के बीच पुजारी से कुछ प्रसाद ग्रहण करती हैं.

वीडियो के साथ हिंदी में कैप्शन लिखा गया है, “न्यूजीलैंड की PM देश कोरोना कोविड19 मुक्त घोषित करने के बाद हिंदू मंदिर गई.”

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. न्यूजीलैंड में अगले महीने राष्ट्रीय चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर जेसिंडा अर्डर्न ने 6 अगस्त को हिंदू मंदिर का दौरा किया था. इस मंदिर दौरे का कोरोना वायरस महामारी से कोई संबंध नहीं है. इसके अलावा, 8 जून को कोरोना-मुक्त घोषित किए जाने के बाद न्यूजीलैंड में फिर से नए कोरोना केस सामने आए हैं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. इसी कंटेंट को कई यूजर्स ने फेसबुक पर पोस्ट किया है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री के इस मंदिर दौरे को लेकर कई न्यूज वेबसाइट्स ने खबरें छापी हैं.

8 अगस्त को प्रकाशित “Zee News” की एक रिपोर्ट में हमें कुछ तस्वीरें मिलीं जो वायरल वीडियो के स्टिल फ्रेम्स से मेल खाती हैं.

1_081220082124.jpg

वायरल वीडियो के स्टिल फ्रेम्स

2_081220082158.jpg(जी न्यूज की रिपोर्ट)

न्यूजीलैंड में भारतीय राजदूत मुक्तेश परदेशी जेसिंडा अर्डर्न के मंदिर दर्शन के वक्त वहां पर मौजूद थे. उन्होंने 8 अगस्त को ट्वीट करके कहा, “6 अगस्त, 2020 को @indiannewslink के इवेंट में न्यूजीलैंड की माननीय प्रधानमंत्री @jacindaardern के साथ कुछ अनमोल पल. वे थोड़ी देर के लिए राधा कृष्ण मंदिर गईं और साधारण भारतीय शाकाहारी भोजन- पुरी, छोले और दाल का आनंद लिया.”

Advertisement

न्यूजीलैंड में 19 सितंबर को राष्ट्रीय चुनाव होने हैं. उसके कुछ हफ्ते पहले ही प्रधानमंत्री ने मंदिर का दौरा किया. 2018 की जनगणना के अनुसार, न्यूजीलैंड में 2.44 लाख की आबादी के साथ भारतीय चौथे सबसे बड़े समुदाय के रूप में उभरे हैं; हिंदू आबादी 89,000 से बढ़कर 1.23 लाख हो गई है.

जून में पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने न्यूजीलैंड को कोरोना-मुक्त घोषित करते हुए सभी प्रतिबंध हटा लिए थे. हालांकि, हाल ही में ऑकलैंड में कोरोना वायरस के चार नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड के सबसे बड़े इस शहर में फिर से लॉकडाउन लागू होने की घोषणा की गई है.

जाहिर है कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है कि प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न न्यूजीलैंड को कोरोना-मुक्त घोषित करने के बाद हिंदू मंदिर में दर्शन के लिए गईं. ऑकलैंड के एक राधा कृष्ण मंदिर में उनकी हालिया यात्रा राष्ट्रीय चुनावों से जुड़ी है. इसका कोरोना महामारी से कोई संबंध नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement