scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की राजपूतों ने की पिटाई? ये वीडियो एक दूसरी घटना का है  

करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो शूटर्स और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि गिरफ्तार हुए इन आरोपियों को राजपूतों ने पीट दिया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को राजपूतों ने पीट दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
इस वीडियो का गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी से कोई संबंध नहीं है. यह लखनऊ यूनिवर्सिटी का दो महीने पुराना वीडियो है.

करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो शूटर्स और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले के संदर्भ में अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि गिरफ्तार हुए इन आरोपियों को राजपूतों ने पीट दिया. 

Advertisement

फाइल फोटो
वायरल हो रहे वीडियो में किसी जीप के पास एक आदमी को पकड़कर कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं. पुलिसकर्मी शख्स को गुस्साए लोगों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.


वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी से कोई संबंध नहीं है. यह दो महीने पुराना लखनऊ यूनिवर्सिटी का वीडियो है.


कैसे पता की सच्चाई?


वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी 30 सितंबर, 2023 की इंडिया टुडे की एक खबर मिली. इसमें बताया गया है कि यह मार-पिटाई दो गुटों के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुई थी. हुआ यह था कि अक्षय नाम का एक थर्ड ईयर का छात्र अपनी एक महिला मित्र के साथ कैंटीन में बैठा था.

Advertisement


इसी दौरान उस पर प्रियांशु मिश्रा नाम के एक अन्य छात्र ने हमला कर दिया. अक्षय का सर फट गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बवाल ज्यादा बढ़ गया और यूनिवर्सिटी के ही कुछ छात्रों ने आरोपी प्रियांशु को पुलिस के सामने बुरी तरह पीट दिया. बाद में पुलिस किसी तरह उसे बचा कर थाने ले गई. कथित तौर पर यह मामला एकतरफा प्यार का था.


इस घटना के बारे में उस समय “भारत समाचार”, "द टाइम्स आफ इंडिया" और "पत्रिका" ने भी खबरें छापी थीं. 



साफ है, लखनऊ यूनिवर्सिटी की एक पुरानी घटना के वीडियो को गोगामेड़ी हत्याकांड के संदर्भ में पेश किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement