scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 10 मिनट पहले का नहीं है ये वीडियो

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो सुशांत सिंह राजपूत का नहीं है, बल्कि इसे 9 अप्रैल, 2020 को अमेरिका में रहने वाले Ben Esqueda नाम के व्यक्ति ने टिकटॉक पर डाला था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सुशांत सिंह राजपूत का मरने से 10 मिनट पहले का वीडियो.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल हो रहा वीडियो सुशांत सिंह राजपूत का नहीं, बल्कि उनकी मौत से दो महीने पहले का है जिसे एक अमेरिकी यूजर ने टिकटॉक पर डाला था.

Advertisement

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां एक तरफ लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे वजह क्या थी, वहीं उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें साझा कर रहे हैं.

इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेड पर एक व्यक्ति काफी बेचैन नजर आ रहा है. वह कभी बेड पर कूदता है तो कभी तकिए फेंकता हुआ दिखता है. दावा किया जा रहा है कि यह सुशांत सिंह राजपूत के मरने से 10 मिनट पहले का वीडियो है. यह वीडियो टिक टॉक पर शेयर किया जा रहा है.

@singervinay45

##duet with @benesqueda ##tiktok_india ##foryou ##singervinay45 ##foryoupage

♬ original sound - benesqueda

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो सुशांत सिंह राजपूत का नहीं है, बल्कि इसे 9 अप्रैल, 2020 को अमेरिका में रहने वाले Ben Esqueda नाम के व्यक्ति ने टिकटॉक पर डाला था.

Advertisement

टिकटॉक पर “singervinay45” नाम के एक यूजर ने इस वीडियो के साथ डुएट बनाते हुए लिखा: सुशांत सिंह राजपूत के मरने के 10 मिनट पहले का वीडियो.

यह वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है और टिकटॉक पर भी काफी वायरल हो रहा है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

वीडियो का सच जानने के लिए हमने टिकटॉक पर ही तलाश शुरू की तो हमें इसका ओरिजनल वीडियो मिल गया. ओरिजनल वीडियो अमेरिका में रहने वाले Ben Esqueda ने 9 अप्रैल को डाला था. वीडियो के साथ कैप्शन में बेन ने लिखा था- जब आप सपने में किसी से प्यार कर रहे हों और आंख खुले तो बिस्तर खाली हो... मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं उठा तो मेरे साथ भी यही हुआ.

@benesqueda

i can’t believe i woke up to this😖 ##fyp ##foryou ##foryoupage

♬ original sound - benesqueda
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का सुशांत सिंह राजपूत से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो सुशांत की मौत से दो महीने पहले का है और एक अमेरिकी टिकटॉक यूजर का है.

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर में फांसी के फंदे से लटका मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement