क्या श्रीलंका में हुई खुदाई के दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण की तलवार मिली है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग यही दावा कर रहे हैं. इस वीडियो में चार तस्वीरें हैं जिनमें कथित तौर पर खुदाई में मिली विशालकाय तलवार देखी जा सकती है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे कुंभकर्ण की तलवार बता रहे हैं.
“श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार रामायण कोई मिथक नहीं है” जैसे कैप्शंस के साथ इस वीडियो को एक्स और फेसबुक पर कोई लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि श्रीलंका में कुंभकर्ण की तलवार मिलने की बात पूरी तरह गलत है. इस वीडियो में दिख रही विशालकाय तलवार की तस्वीरें भी असली नहीं हैं. इन्हें एआई टूल्स की मदद से बनाया गया है.
कैसे पता चली सच्चाई?
हमें किसी भारतीय या श्रीलंकाई न्यूज वेबसाइट की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें खुदाई के दौरान कुंभकर्ण की तलवार मिलने का जिक्र हो.
वायरल वीडियो में चार अलग-अगल तस्वीरें हैं. हमने TrueMedia.org नामक एआई डिटेक्शन टूल की मदद से इन तस्वीरों की जांच की. ऐसा करने से जो जानकारी सामने आई, उसे नीचे देखा जा सकता है.
पहली तस्वीर
TrueMedia.org के मुताबिक, इस तस्वीर के एआई जेनरेटेड होने के पर्याप्त सबूत हैं.
दूसरी तस्वीर
इस फोटो के बारे में टूल ने बताया कि तलवार का आकार काफी बड़ा है जो असामान्य लग रहा है. पहली और दूसरी तस्वीर से संबंधित टूल के परिणामों को नीचे देखा जा सकता है.

तीसरी तस्वीर
टूल के मुताबिक इसके एआई जेनरेटेड होने के भी पर्याप्त सबूत हैं.
चौथी तस्वीर
टूल के अनुसार, इस फोटो के भी एआई जेनरेटेड होने की संभावना है. हालांकि, टूल ने ये भी बताया कि चूंकि इस तस्वीर में एक से ज्यादा चेहरे हैं जो कि फोकस में नहीं हैं, इसलिए इसके परिणाम को लेकर पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.
तीसरी और चौथी तस्वीरों से संबंधित टूल के परिणामों को नीचे देखा जा सकता है.

एआई एक्सपर्ट ने क्या कहा?
हमने वायरल तस्वीरों के बारे में बंगलुरु स्थित एआई स्टार्टअप "ContrailsAI" के को-फाउंडर अमिताभ कुमार से बात की. अमिताभ ने भी यही कहा कि ये तस्वीरें असली नहीं हैं और इन्हें किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर या एआई टूल्स की मदद से बनाया गया है.
एक और खास बात ये है कि इन वायरल तस्वीरों को कुछ समय पहले हजरत हूद की तलवार बताकर भी शेयर किया गया था.
साफ है, विशालकाय तलवार की एआई जेनरेटेड तस्वीरों को कुंभकर्ण की तलवार की तस्वीरें बताकर शेयर किया जा रहा है.