बुधवार को पंजाब के बटाला में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके में कई लोगों की मौत हो गई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको बटाला की फैक्ट्री में हुए धमाके का बताया जा रहा है. वीडियो में एक भयानक धमाका देखा जा सकता है, जहां से एक बड़ा धूल का गुब्बारा उठ रहा है.
वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता हैं.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये वीडियो पांच साल पुराना है और सीरिया के अलेप्पो शहर का है.
वीडियो को गलत दावे के साथ Nitin Sharma नाम के एक फेसबुक यूजर ने बुधवार को शेयर किया था. दावे को सच मानकर कुछ लोगों ने इस वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड किया है.
इस फेसबुक पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया था कि ये वीडियो बटाला ब्लास्ट का नहीं है. इसको देखते हुए जब हमने In-Vid टूल की मदद वायरल वीडियो को इंटरनेट पर खोजा तो हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें ये वीडियो मौजूद था.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये भीषण धमाका मई 2014 में सीरिया के अलेप्पो में स्थित Carlton Citadel होटल में हुआ था. इस होटल को सीरिया के सैनिक मिलिट्री बेस के तौर पर इस्तेमाल करते थे. धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर थी. उस समय छपी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला सीरिया के कुछ बागियों ने किया था.
हमें इस घटना से जुड़ा The Telegraph का असली वीडियो भी मिला, जहां से वायरल वीडियो को उठाया गया था. इस वीडियो में भी धमाके को सीरिया का बताया गया है.
बटाला की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के भी कुछ वीडियो मीडिया में मौजूद हैं जिन्हें यहां देखा जा सकता है.