scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जहां खोदने पर मिली नंदी की ​ये मूर्ति वह मंदिर ही है, कोई मजार नहीं

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर किसी मजार की नहीं बल्कि तमिलनाडु के नामक्कल जिले में स्थित एक मंदिर की है,

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक मजार के परिसर में खोदने पर जमीन के नीचे नंदी की मूर्ति पाई गई. इससे साबित होता है कि हमारे प्राचीन मंदिरों को दबाया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर किसी मजार की नहीं बल्कि तमिलनाडु के अरियुर गांव में स्थित सेलैंडियाम्मन मंदिर की है.

देश में अलग-अलग जगहों पर खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिलने की खबरें आम हैं. हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग मिला था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक छोटा सा कमरा दिख रहा है जिसके इर्द-गिर्द हरे रंग की रेलिंग लगी हुई है. कमरे के आस-पास खुदाई की गई है. तस्वीर में खुदाई वाली जगह पर एक नंदी बैल की मूर्ति भी देखी जा सकती है. तस्वीर शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि खुदाई के दौरान एक मजार के नीचे शिवभक्त नंदी की मूर्ति मिली है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर किसी मजार की नहीं बल्कि तमिलनाडु के नामक्कल जिले में स्थित एक मंदिर की है, जहां मंदिर के पुनर्निर्माण के दौरान एक नंदी की प्राचीन मूर्ति निकली थी.

एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, "ऊपर मज़ार, खुदाई किया तो नीचे नंदी पूरे देश की यही सच्चाई है..?" वहीं एक और यूजर ने इसी तस्वीर के साथ लिखा है, "बड़े पेशेवर ढंग से हमारे प्राचीन मंदिरों को दबाया गया है भारत में हर मजार मस्जिद की यही सच्चाई है जो अब निकल कर सामने आ रही हैं."

Advertisement

क्या है सच्चाई

वायरल तस्वीर में दिख रही हरे रंग की रेलिंग के पीछे कुछ मूर्तियां देखी जा सकती हैं. जिसमें से दो मूर्ति बिल्कुल नंदी बैल जैसी लग रही हैं और एक मूर्ति किसी हिंदू भगवान की लग रही है. तस्वीर को गौर से देखने पर लग रहा है कि ये कोई मंदिर है.

कुछ कीवर्ड्स और रिवर्स सर्च की मदद से हमें Puthiyathalaimurai TV की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. 5 सितंबर 2021 को प्रकाशित ये रिपोर्ट तमिल भाषा में है. रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में नामक्कल जिले के अरियुर गांव के सेलैंडियाम्मन मंदिर में पुननिर्माण का काम चल रहा था. मंदिर में बाउंड्री वाल बनाने के लिए मंदिर के आस-पास खुदाई की गई थी, उसी दौरान वहां एक प्राचीन नंदी बैल की मूर्ति भी मिली थी.

न्यूज रिपोर्ट में मंदिर का एक वीडियो भी मौजूद है. वीडियो में इसी मंदिर को अलग-अलग एंगल से शूट किया गया है जिसे देखकर साफ पता चला रहा है कि ये कोई मजार की नहीं बल्कि एक मंदिर ही है.

जानकारी को पुख्ता करने के लिए हमने 'आजतक' के स्थानीय संवादाता बकरुद्दीन से संपर्क किया. बकरुद्दीन ने मंदिर प्रशासन से बात करके हमें बताया कि वायरल तस्वीर तमिलनाडु के अरियुर गांव में स्थित सेलैंडियाम्मन मंदिर की ही है.

Advertisement

हमारी पड़ताल में ये साफ हो जाता है कि वायरल हो रही तस्वीर किसी मजार की नहीं बल्कि तमिलनाडु के नामक्कल जिले में स्थित एक मंदिर की है, जहां खुदाई के दौरान नंदी बैल की मूर्ति पाई गई थी. एक मंदिर को मजार बताकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement