बिहार में सरकार बदलने के बाद नए-नए मंत्री बने तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में तेजप्रताप, माथे पर तिलक लगाए हुए कृष्ण भक्त के रूप में एक पेड़ की छांव में खड़े हुए हैं. संगीत की धुन बजती है और वो पेड़ के नीचे से निकल कर टहलते हुए एक तालाब के किनारे पर एक खास अंदाज में खड़े हो जाते हैं.
कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को राज्य सरकार में तेजप्रताप के मंत्रालय के साथ जोड़कर उन पर तंज कस रहे हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप को बिहार सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.
तेजप्रताप के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा है, “पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रायल मिलने के बाद तेजू भईया पहुंचे निरक्षण करने।“
‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि तेजप्रताप का ये वीडियो पुराना है. इस वीडियो को उनके मंत्री बनने से पहले बनाया गया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
दरअसल तेजप्रताप अक्सर इस तरह के वीडियो शूट करा के सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे हैं. लिहाजा हमने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें एक रील मिली जिसे 15 जुलाई को पोस्ट किया गया था. इस रील में वही वीडियो मौजूद है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तेजप्रताप ने लिखा, “मंगल आनंद. हरे कृष्णा महामंत्र”
तेजप्रताप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर और भी कई वीडियोज देखे जा सकते हैं.
बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी के साथ नाता तोड़कर आरजेडी के साथ गठबंधन कर लिया था. इस गठबंधन के बनने के बाद नीतीश 10 अगस्त को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने. उनके साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तेजस्वी, तेज प्रताप के छोटे भाई हैं.
तेजप्रताप यादव 16 अगस्त को 30 बाकी मंत्रियों के साथ सरकार का हिस्सा बने और उसी दिन उन्हें पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई.
इससे पहले साल 2015 में बनी जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार में तेजप्रताप के पास स्वास्थ्य मंत्रालय भी था. इस बार वो मंत्रालय तेजस्वी के पास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजप्रताप इस बात से नाराज हैं और शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिना किसी से बात किए चले गए थे.
साफ है, वायरल हो रहा वीडियो, तेजप्रताप के मंत्री पद संभालने से पहले का है.
(रिपोर्ट: सुमित कुमार दुबे और संजना सक्सेना)