तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार मनीष कश्यप की याचिका पर इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मामले में 21 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाए जाने पर सवाल उठाते हुए तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया.
इसी बीच मनीष कश्यप मामले से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भारी भीड़ के बीच भागते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में ‘चोर है चोर है’ के नारे सुनाई दे रहे हैं. साथ ही, वीडियो में लिखा है, “और लो मनीष कश्यप से पंगा. इतनी बेज्जती भी ठीक नहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री जी को सम्मानित करते ग्रामीण.”
ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि तेजस्वी यादव के इस वीडियो का मनीष कश्यप मामले से कुछ लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च की मदद से हमें ये वीडियो 31 अक्टूबर, 2020 के एक ट्वीट में मिला. यहां इस वीडियो के साथ लिखा है कि मांझी विधानसभा में तेजस्वी यादव के खिलाफ जनता ने ‘चोर है चोर है’ के नारे लगाए. उस वक्त बिहार जनता दल (यूनाइटेड) के फेसबुक पेज समेत कई लोगों ने वायरल वीडियो ट्वीट किया था.
दरअसल, 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव हुए थे जिसके लिए तेजस्वी ने धुआंधार रैलियां की थीं. पहले चरण में तेजस्वी ने एक दिन में 12 से 14 रैलियां की थीं, वहीं दूसरे चरण तक आते-आते ये संख्या 16 पार कर गई थी. यहां तक कि, इस दौरान तेजस्वी ने एक दिन में 19 रैलियां कर अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू यादव का रिकॉर्ड भी तोड़ा था.
31 अक्टूबर 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव वैशाली में एक जनसभा में पहुंचे थे. लेकिन मंच के संचालन को लेकर नेताओं के बीच हाथापाई हो गई. उस वक्त कई नेता मंच से नीचे गिर गए, तो कई वहां से भागते दिखाई दिए थे.
हमें ‘लाइव हिंदुस्तान’ के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो मिला. ये बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन का, यानि अक्टूबर 26, 2020 का वीडियो है. इस वीडियो में भाषण के बाद तेजस्वी यादव मंच से कूद कर अगली रैली में जाने के लिए अपने हेलिकाप्टर तक भागते हुए गए थे.
2015 के चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस ने साथ मिलकर महागठबंधन बनाया था. लेकिन डेढ़ साल बाद ही नीतीश महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में चले गए थे. इसके बाद अक्टूबर-नवंबर 2020 में तीन चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव बनाई थी. वायरल वीडियो इसी चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वक्त न तो तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे और न ही इस वीडियो का मनीष कश्यप मामले से कुछ लेना-देना है.
(रिपोर्ट: संजना सक्सेना)