scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तेजस्वी सूर्या के भाषण में नहीं लगे ‘भूपेश बघेल जिंदाबाद’ के नारे

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रदर्शन किया और कांग्रेस की सरकार को नाकारा बताया. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की मानें तो तेजस्वी के भाषण के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के नारे लगाए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के भाषण के दौरान भीड़ ने लगाए मुख्यमंत्री 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के नारे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तेजस्वी के भाषण में 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के नारे नहीं लगे. ये वीडियो तेजस्वी सूर्या के भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को काट-छांट कर बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी कोशिश कर रही है कि चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करके वहां भी अपनी सरकार बनाएं. 

Advertisement

इसी सिलसिले में बीजेपी के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रदर्शन किया और कांग्रेस की सरकार को नाकारा बताया.

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की मानें तो तेजस्वी के भाषण के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के नारे लगाए.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “छत्तीसगढ़ में युवा मोर्चा के आंदोलन में लगे भूपेश बघेल ज़िंदाबाद के नारे. तेजस्वी बोले- भूपेश बघेल जनता बोली - ज़िंदाबाद.”

इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि तेजस्वी के भाषण में 'भूपेश बघेल जिंदाबाद' के नारे नहीं लगे. ये वीडियो तेजस्वी सूर्या के भाषण के दो अलग-अलग हिस्सों को भ्रामक तरीके से जोड़कर बनाया गया है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिये हमें तेजस्वी के वेरीफाइड फेसबुक पेज पर 24 अगस्त को अपलोड किया हुआ इस भाषण का वीडियो मिला. वायरल वीडियो का पहला हिस्सा इस वीडियो में 2 मिनट 15 सेकंड पर देखा जा सकता है. 

यहां तेजस्वी कहते हैं, “भूपेश बघेल मुख्यमंत्री नहीं हैं वो सोनिया गांधी का कलेक्शन मास्टर है.” इसके बाद भीड़ शोर मचाने लगती है. 

वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा, असली वीडियो में 2 मिनट 28 सेकंड पर देखा जा सकता है.

यहां जिंदाबाद का नारा सुनाई नहीं दे रहा है. साफ है कि जिंदाबाद शब्द एडिटिंग के जरिए अलग से जोड़ा गया है. 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बघेल सरकार को घेरते हुए तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया था. ये प्रदर्शन बेरोजगारी और आपराधिक घटनाओं में कथित इजाफे के विरोध में था.

(रिपोर्ट: यश मित्तल)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement