चुनावी सरगर्मी में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस ) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सोनिया गांधी के पैर छूते नज़र आ रहे हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है. एक समय पर टीआरएस कांग्रेस की सहयोगी पार्टी थी लेकिन अब दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी है.
इस फोटो को फेसबुक यूजर सैयद सलीम नाम ने शेयर किया है. फोटो से साथ कैप्शन में लिखा है - " कभी ये मां थी ".
जब हमने इस फोटो को Yandex सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च किया तो हमें एक तस्वीर मिली जिसमें सोनिया गांधी मनमोहन सिंह के साथ दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में सोनिया ठीक उसी मुद्रा और साड़ी में दिख रही है जैसा कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा है. इससे ये साबित होता है कि वायरल फोटो में सोनिया वाला हिस्सा इसी तस्वीर से लिया गया है.
कुछ कीवर्ड की मदद से हमें केसीआर वाला हिस्सा भी मिल गया. असली फोटो में केसीआर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी के पैर छूते हुए नज़र आ रहे है. ये तस्वीर दिसंबर 2016 की है जब प्रणब मुख़र्जी ने तेलंगाना का दौरा किया था.
यहां पर यह बात साफ़ हो जाती है कि वायरल फोटो को दो तस्वीरों से काटछाट कर के बनाया गया है.