scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बिहार में वंदे भारत पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी मुसलमान नहीं, हिन्दू थे

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के साथ खड़े दो लोगों की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. कुछ यूजर्स की मानें तो ये तस्वीर दो मुसलमान व्यक्तियों, शाहिद हुसैन और सलमान की है जिन्हें बिहार के गया शहर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीर दो मुसलमान व्यक्तियों, शाहिद हुसैन और सलमान की है, जिन्हें बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू हैं.

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के साथ खड़े दो लोगों की एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है. कुछ यूजर्स की मानें तो ये तस्वीर दो मुसलमान व्यक्तियों, शाहिद हुसैन और सलमान की है जिन्हें बिहार के गया शहर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा , “शाहिद हुसैन और सलमान वन्दे भारत पर पथराव के लिए गिरफ्तार #देश_द्रोही_जमात.”

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें ये तस्वीर रेल मंत्रालय के 22 नवंबर, 2024 के एक ट्वीट में मिली. इसमें लिखा है कि गया में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने लिखा है, “शाहिद हुसैन और सलमान”. ऐसा हो सकता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की शुरुआत इसी ट्वीट से हुई हो.

हमें इस घटना के बारे में छपी कई खबरें मिलीं. इनके मुताबिक गया के मानपुर रेल सेक्शन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई थी. मामले में आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन खबरों में आरोपियों के नाम विकास कुमार और मनीष कुमार लिखे हैं, जो मानपुर के रहने वाले हैं. दोनों ने ट्रैक पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार किया और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही उसपर पत्थर से हमला कर दिया.

Advertisement

खबरों में बताया गया है कि 16 नवंबर 2024 को एक ट्वीट के जरिये शिकायत की गई थी कि पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस और गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर मानपुर रेल खंड मध्य के पास पत्थरबाजी हुई है. इस घटना में ट्रेन का शीश क्रैक हो गया था. सूचना मिलते ही आरपीएफ ने विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के पास छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

खबरों के अनुसार, दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों जमानत पर बाहर थे. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने अन्य ट्रेनों को भी निशाना बनाने की योजना  बनाई थी.

रेलवे सुरक्षा बल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 23 नवंबर, 2024 को एक अखबार की खबर ट्वीट  की है. इसमें भी यही जानकारी देते हुए आरोपियों के नाम विकास कुमार और मनीष कुमार बताए गए हैं. साथ ही, मामले में प्रेस को दिए गए रेलवे के आधिकारिक बयान में मनीष कुमार के पिता का नाम सूरज प्रसाद, वहीं विकास कुमार के पिता का नाम छोटन पासवान बताया गया है. 

हमने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार से भी संपर्क किया. उन्होंने भी आजतक से इस बात की पुष्टि की कि इस मामले में दो ही आरोपी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है, और दोनों ही हिन्दू हैं.

Advertisement

दिलीप कुमार ने ये भी बताया कि हाल ही में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे 12 मुस्लिम बांग्लादेशी नागरिकों को त्रिपुरा में रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था. लेकिन, उन मुसलमान व्यक्तियों में से भी किसी का नाम सलमान या शाहिद नहीं था.

साफ है, बिहार के गया में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के मामले में गिरफ्तार हुए हिंदू आरोपियों को मुस्लिम बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement