scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: 25 हजार हवन कुंडों के साथ राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने का दावा है बेबुनियाद, वाराणसी का है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एक-दो नहीं बल्कि 25 हजार हवन कुंडों में आहुति दी जाएगी. यह दावा भ्रामक है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एक-दो नहीं बल्कि 25 हजार हवन कुंडों में आहुति दी जाएगी.
Social Media Users
सच्चाई
इस वीडियो का राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. ये वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का वीडियो है जहां 17-18 दिसंबर को 25 हजार कुंडीय महायज्ञ हुआ था.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम कितना भव्य होगा इसकी चर्चा हर तरफ है. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एक-दो नहीं बल्कि 25 हजार हवन कुंडों में आहुति दी जाएगी.

Advertisement

Fact Check Image 1st.jpg


इस दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो किसी बड़े मैदान का है. इस मैदान में जहां तक नजर जा रही है, बस छोटे-छोटे हवन कुंड ही दिख रहे हैं.

Fact Check

पिछले कुछ दिनों से ये वीडियो इस दावे के साथ हजारों लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुके हैं. यहां तक कि कुछ बीजेपी नेताओं ने भी इसे शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा जा रहा है, '25000 हवन कुंडों से होगा अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्घाटन...'

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. वीडियो वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का है जहां 17-18 दिसंबर को 25 हजार कुंडीय महायज्ञ हुआ था.

Advertisement


कैसे पता की सच्चाई?

सबसे पहले हमने इसके बारे में कीवर्ड सर्च किया. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 25 हजार कुंडों में यज्ञ होगा.

हमने गौर किया कि एक वायरल वीडियो में “SWARVED MAHAMANDIR” और “25K” लिखा हुआ है. इस क्लू की मदद से सर्च करने पर हमें एक फेसबुक रील मिली जिसमें “@BANARASIBOY0001” नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल का वॉटरमार्क नजर आ रहा है.

Fact Check Image 3rd


हैंडल को इंस्टाग्राम पर खोजने पर हमें इस नाम का अकाउंट मिल गया. इस वेरिफाइड अकाउंट को गोपी मौर्या नाम का एक लड़का चलाता है. अकाउंट पर वाराणसी पर आधारित रील्स पोस्ट की जाती हैं.


वायरल वीडियो यहां 18 दिसंबर, 2023 को पोस्ट किया गया था. वीडियो में बताया जा रहा है कि ये वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का है जहां 18 दिसंबर को इसके उद्घाटन के मौके पर 25 हजार कुंडों में हवन होगा और इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी आएंगे.


हमें वाराणसी में हुए इस कार्यक्रम के कुछ यूट्यूब वीडियो भी मिले. इनमें भी वायरल वीडियो जैसे सैकड़ों हवन कुंड दिख रहे हैं. यहां भी यही बताया गया है कि ये वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का दृश्य है.


इसके बाद हमें इस कार्यक्रम से संबंधित कई खबरें भी मिलीं. नवभारत टाइम्स की खबर में बताया गया है कि 18 दिसंबर को पीएम मोदी ने वाराणसी के उमरहा में बने स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया गया था. इस मंदिर का निर्माण विहंगम योग संस्थान ने करवाया है.

Advertisement

इस सात मंजिला मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर बताया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर 25,000 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इस दो दिवसीय यज्ञ में लगभग तीन लाख लोगों के भाग लेने की खबर आई थी. महायज्ञ के बारे में स्वर्वेद मंदिर की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है.

क्या अयोध्या में 22 जनवरी को ऐसा कुछ होगा?

इस बार में हमने राम मंदिर ट्रस्ट के ऑफिस इंचार्ज प्रकाश गुप्ता से बात की. उन्होंने हमें बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. प्रकाश के मुताबिक, कार्यक्रम में होने वाले पूजन के लिए 9 हवन कुंड तैयार किए गए हैं. इस बारे में कई खबरें भी छपी हैं.

हालांकि, अयोध्या में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 14 से 22 जनवरी तक राम कथा का आयोजन होगा. इसमें 1008 हवन कुंडो के साथ महायज्ञ भी किया जाएगा. इसके बारे में इंडिया टुडे ने एक वीडियो रिपोर्ट की है जिसे यहां देखा जा सकता है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement