उत्तर प्रदेश के औरैया से हाल ही में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया जिसमें एक नाबालिग बच्ची ने अपने पिता, चाचा और दादा पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. खबरों के मुताबिक, ये तीनों बच्ची के साथ पिछले कई महीनों से बलात्कार कर रहे थे जिसके चलते बच्ची गर्भवती हो गई थी.
अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि मीडिया जानबूझकर इस मामले के आरोपियों की पहचान छुपा रहा है क्योंकि वो मुस्लिम हैं.
ऐसा कहने वाले लोग ‘दी लल्लनटॉप’ के एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जिस पर लिखा है, 'यूपी: नाबालिग से रेप के आरोप में पापा, चाचा और दादा गिरफ्तार, दो महीने की प्रेग्नेंट हो गई लड़की कॉमेंट बॉक्स में पूरी जानकारी'.
एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “वालिद का नाम- सादिक, चचाजान का नाम- तारिक, दादाजान का नाम- सद्दाम!”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस मामले के तीनों आरोपी हिंदू हैं, न कि मुस्लिम.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
औरैया पुलिस ने इस घटना को लेकर अपने आधिकारिक बयान का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था. इसमें औरैया के एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा ने बताया है कि इस मामले को लेकर पीड़िता बच्ची ने 27 दिसंबर को एफआईआर दर्ज करवाई थी और मामले के तीनों आरोपियों- पिता, चाचा और बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक अन्य एक्स पोस्ट में औरैया पुलिस ने इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी की तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें आरोपियों के चेहरे धुंधले नजर आ रहे हैं.
हमने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए औरैया के एएसपी आलोक मिश्रा से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस मामले के तीनों आरोपी हिंदू हैं और जेल में हैं. उन्होंने बताया, "हमने इस मामले में आरोपियों के नाम इसलिए जाहिर नहीं किए हैं क्योंकि ऐसा करने से पीड़िता की पहचान सबके सामने आ जाएगी."
आजतक के औरैया संवाददाता सूर्य प्रकाश शर्मा ने भी हमें यही बताया कि इस मामले के आरोपी हिंदू हैं, न कि मुस्लिम.
बच्ची ने मौसी की मदद से की शिकायत
खबरों के मुताबिक, ये मामला औरैया के बिधूना थानाक्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता ने अपनी मौसी के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पिता, चाचा और दादा पिछले कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं और वो इस वजह से वो दो महीने की गर्भवती है.
'द हिन्दुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की मां करीब 12 साल पहले अपने पति, यानी बच्ची के पिता से विवाद होने की वजह से बच्ची को लेकर दिल्ली में आकर रहने लगी थीं. लेकिन साल 2020 में बच्ची के पिता और दादा उसे वापस औरैया ले गए. साल 2023 में बच्ची की मां की मृत्यु हो गई.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बच्ची के पिता, चाचा और दादा ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की, लेकिन वो भाग निकली और दिबियापुर में रहने वाली अपनी मौसी के पास पहुंची. इसके बाद ही दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
साफ है, औरया में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के हालिया मामले के आरोपियों को मुस्लिम बताया जा रहा है.