
अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा एक शख्स को पीटती हुई दिख रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि पिट रहा शख्स मुस्लिम है जिसने एक हिंदू छात्रा से छेड़छाड़ की थी.
वीडियो में दिखता है कि स्कूल ड्रेस पहने एक लड़की जमीन पर पड़े एक शख्स को बेल्ट और लातों से पीट रही है. पिट रहे शख्स ने अपना चेहरा हाथों से ढका हुआ है. आसपास जुटी भीड़ में कुछ लोगों को गुजराती भाषा में बात करते सुना जा सकता है.
एक व्यक्ति ने वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "धन्यवाद अहमदाबाद की शेरनी इसे कहते है मां भारती की हिंदू बेटी की ताकत. अब्दुल ने स्कूल जा रही हिंदू शेरनी छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ किया. सभी मां दुर्गा अवतारी बेटियां इकट्ठी हुईं और अब्दुल को उनके पुरखे याद दिला दिया. अब हमारी बहने जागरूक हो रही हैं."
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आज तक फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला. हमने पाया कि आरोपी शख्स मुस्लिम नहीं है. वो हिंदू है जिसका नाम विजय सरकटे है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 23 जून, 2023 को अहमदाबाद में हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि 22 जून को सुबह जब एक 17 वर्षीया छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी विजय सरकटे नाम के एक शख्स ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़कर उसे गिफ्ट देने की कोशिश की. जब छात्रा ने गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया, तो विजय ने जबरन उसके बैग में गिफ्ट डाल दिया. ये भी आरोप है कि विजय ने छात्रा को जबरन किस करने की भी कोशिश की. इस हरकत से तंग आकर छात्रा घर लौट आई और उसने पूरा वाकया अपनी मां को बताया. मां ने छात्रा और उसकी 19 साल की बड़ी बहन को इस शख्स को सबक सिखाने की सलाह दी. जब अगले दिन विजय ने फिर से छात्रा का रास्ता रोककर उसका हाथ पकड़ा, तो बड़ी बहन जो पास ही में इंतजार कर रही थी, उसने तुरंत आकर अपनी बहन के साथ उसकी धुनाई कर दी.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इसे देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ में शामिल कई लोगों ने भी बहनों के साथ विजय को जमकर पीटा. घटना के बाद छात्रा के मां-बाप ने घटनास्थल पर पहुंच कर विजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की.
एक और रिपोर्ट में आरोपी का नाम विजय सरकटे और उसकी उम्र 19 साल बताई गई है. ‘फ्री प्रेस जर्नल’ की इस रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना अहमदाबाद के भूलाभाई पार्क इलाके की है. पुलिस ने पॉक्सो के अलावा आईपीसी की कई धाराओं के तहत विजय के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कगदापीठ थाने के एसएचओ जी जे रावत ने ‘आजतक’ की गुजरात संवाददाता गोपी घांघर को बताया कि नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा गया शख्स मुस्लिम नहीं है.
साफ है, गुजरात में हुई एक शख्स की पिटाई के वीडियो को सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है.