scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कर्नाटक के पुलिसकर्मियों ने जिस शख्स के पैर छुए, वो कोई कांग्रेस विधायक नहीं है

गाड़ी में बैठे किसी शख्स के पैर छूते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ड्यूटी पर तैनात ये पुलिस वाले ना सिर्फ इस शख्स के पैर छूते हैं, बल्कि उससे पैसे भी लेते हैं. वीडियो शेयर करने वालों की मानें तो ये वीडियो कर्नाटक का है, और ये पुलिसकर्मी जिस शख्स के पैर छू रहे थे, वो एक कांग्रेस विधायक है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में कर्नाटक के पुलिसकर्मियों को एक कांग्रेस विधायक के पैर छूते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रहे शख्स कोई कांग्रेस विधायक नहीं, बल्कि कर्नाटक के सिद्धनकोला मठ के शिवकुमार स्वामी हैं.

गाड़ी में बैठे किसी शख्स के पैर छूते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ड्यूटी पर तैनात ये पुलिस वाले ना सिर्फ इस शख्स के पैर छूते हैं, बल्कि उससे पैसे भी लेते हैं. वीडियो शेयर करने वालों की मानें तो ये वीडियो कर्नाटक का है, और ये पुलिसकर्मी जिस शख्स के पैर छू रहे थे, वो एक कांग्रेस विधायक है.

Advertisement

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये कर्नाटक राज्य है, ये जो कांग्रेस का विधायक है देखिये किस तरीके से पुलिस वालों को खरीद रखा है, आप ही सोचो, ये पुलिस वाले जनता की सेवा कितनी ईमानदारी से करेंगे, और कर्नाटक राज्य में हिंदुओं का क्या हाल होगा, ये आप खुद समझ सकते हो, आप लोग कांग्रेस को वोट देते रहोगे तो देश में भ्रष्टाचार कभी भी खत्म नहीं हो सकता और आपकी हालत में सुधार कभी नहीं हो सकता. जय श्री राम. बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे.”

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स कोई कांग्रेस विधायक नहीं, बल्कि कर्नाटक के सिद्धनकोला मठ के शिवकुमार स्वामी हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस घटना के बारे में छपी एक न्यूज रिपोर्ट मिली. 14 मार्च की इस रिपोर्ट के मुताबिक बागलकोट, कर्नाटक में शिवकुमार स्वामी से पैसे लेने वाले छह पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.

Advertisement

खबरों में बताया गया है कि ड्यूटी पर तैनात ये पुलिसकर्मी सिद्धनकोला मठ के स्वामी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे थे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद बादामी स्टेशन में तैनात इन सभी पुलिस वालों का ट्रांसफर  कर दिया गया. इन पुलिसकर्मियों में एएसआई डीजे शिवपुर, एएसआई जीबी दलवई, कांस्टेबल नागराज अंकोले, जीबी अंगदी, रमेश इलागर, और रमेश हुल्लूर शामिल थे.

ईटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिसकर्मियों ने स्वामी के पैर छुए थे तो उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि वर्दी में पुलिसकर्मियों को किसी के भी सामने नतमस्तक नहीं होना चाहिए, केवल सलाम करना ही काफी है. साथ ही, ये भी कहा कि पुलिस वालों को उन्होंने जो आशीर्वाद के रूप में पैसे दिए हैं, वो उन्हें कहीं खर्च ना करें और संभाल कर रखें.

वीडियो पर पुलिस कार्रवाई होने के बाद शिवकुमार स्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सिद्धनकोला मठ द्वारा भक्तों को आशीर्वाद के रूप में पैसे देने का रिवाज करीब 60 सालों से चला आ रहा है. स्वामी का कहना है कि उन्होंने कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा जैसे कद्दावर नेताओं तक को भी आशीर्वाद के रूप में इसी तरह से पैसे दिये हैं. इसलिए, उन पुलिस वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए.

 

Advertisement

साफ है, कर्नाटक में सिद्धनकोला मठ के शिवकुमार स्वामी के पैर छूते पुलिसकर्मियों के वीडियो को कांग्रेस विधायक का बताते हुए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement