scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले खान चाचा रेस्टोरेंट का मालिक मुस्लिम नहीं, हिंदू है

दिल्ली पुलिस ने 7 मई 2021 को किए गए एक ट्वीट के जरिये बताया कि खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक का नाम नवनीत कालरा है. आजतक के क्राइम रिपोर्टर ने भी इस बात की पुष्टि की कि वर्तमान में नवनीत कालरा खान चाचा रेस्टोरेंट के इकलौते मालिक हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के खान चाचा रेस्टोरेंट से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए. ये रेस्टोरेंट मक्का से हज करके आए किसी हाजी (मुसलमान) का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
खान चाचा रेस्टोरेंट का मालिक कोई मुसलमान नहीं बल्कि एक हिंदू नवनीत कालरा है. हालांकि, ये सच है कि खान चाचा ब्रांड की शुरुआत हाजी बंदा हसन उर्फ खान चाचा नाम के व्यक्ति ने की थी.

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के कई मामले सामने आ रहे हैं. अप्रैल में पुलिस ने दिल्ली के शास्त्रीनगर इलाके में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था और तकरीबन दो करोड़ के कंसंट्रेटर बरामद किए थे. अब ऐसा ही एक मामला दिल्ली के खान मार्केट इलाके में सामने आया है. यहां 6 और 7 मई 2021 को खान चाचा रेस्टोरेंट सहित कुछ अन्य रेस्टोरेंट्स में छापा मारकर पुलिस ने 500 से भी ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए . इस बीच बहुत सारे लोग ‘#KhanChacha’ और ‘#KhanMarketGang’ जैसे हैशटैग्स के साथ ऐसा दावा कर रहे हैं कि खान चाचा रेस्टोरेंट का मालिक मुस्लिम है. 

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने खान चाचा रेस्टोरेंट में हुई छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “खान चाचा रेस्टोरेंट, खान मार्किट, दिल्ली से 400 के लगभग ऑक्सिजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर बरामद किए. सुना है ये रेस्ट्रोरेन्ट मक्का से हज करके आए किसी हाजी का है. रमजान के महीने में काफिरों को ब्लेक में ऑक्सिजन का सामान इत्यादि बेच कर सवाब कमा रहे होंगे. वामपंथियों, बुद्धिजीवियों अब तो मुहं में दही जम गया होगा क्योंकि ये किसी खान चाचा का है. अगर किसी हिन्दू का होता तो अभी तो उस को संघी कह कह कर सोशल मीडिया ही सिर पर उठा लिया होता चाहे वो संघी की बजाय कांग्रेसी ही क्यों न होता.”

वायरल पोस्ट

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि दिल्ली के जिस खान चाचा रेस्टोरेंट से हाल ही में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए, उसका वर्तमान मालिक कोई मुसलमान नहीं बल्कि एक हिंदू नवनीत कालरा है. हालांकि ये बात सच है कि कुछ साल पहले तक हाजी बंदा हसन उर्फ खान चाचा नाम के व्यक्ति भी इस रेस्टारेंट के मालिकों में से एक थे.

Advertisement

खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक को मुसलमान बताने वाली ऐसी ही एक फेसबुक पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “इबादत के महीने में गुनाह”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये भी एक जिहाद है”.

क्या है सच्चाई

दिल्ली पुलिस ने 7 मई 2021 को किए गए एक ट्वीट के जरिये बताया कि खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक का नाम नवनीत कालरा है. नवनीत खबर लिखे जाने तक फरार था.

खान चाचा रेस्टोरेंट की वेबसाइट के ‘अबाउट अस’ सेक्शन में भी नवीन कालरा का ही नाम लिखा हुआ है. 'आजतक' के क्राइम रिपोर्टर अरविंद कुमार ओझा ने भी इस बात की पुष्टि की कि वर्तमान में नवनीत कालरा खान चाचा रेस्टोरेंट के इकलौते मालिक हैं.

कौन हैं खान चाचा

खान चाचा रेस्टोरेंट का नामकरण हाजी बंदा हसन के नाम पर किया गया था, जिन्हें लोग प्यार से खान चाचा कहते हैं. हाजी बंदा हसन ने दिल्ली के खान मार्केट में बहुत छोटे स्तर से खान चाचा ब्रांड की शुरुआत की थी. ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 में उन्होंने नवनीत कालरा के साथ पार्टनरशिप की, जो तकरीबन चार साल चली. इसके बाद नवनीत और हाजी बंदा हसन के बीच विवाद हो गया जिसके चलते हाजी बंदा हसन इस खान चाचा रेस्टोरेंट से अलग हो गए और उन्होंने अपने बेटों के साथ ‘रूल द रोल्स’ नाम का एक नया ब्रांड शुरू किया.

Advertisement

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवनीत कालरा और उसके लोग 16 से 22 हजार में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदते थे और उसे 50 से 70 हजार तक में बेचते थे.

हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि खान चाचा रेस्टोरेंट का वर्तमान मालिक कोई मुस्लिम नहीं, बल्कि नवनीत कालरा नाम का हिंदू है.

(श्रेय बनर्जी के इनपुट के साथ)

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement