scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अपने फैन का मोबाइल फेंकते रणबीर कपूर के इस वीडियो की असलियत कुछ और है

रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर ने एक फैन का फोन फेंक दिया. लेकिन यह दावा गलत है. दरअसल यह एक मोबाइल कंपनी के एड का छोटा हिस्सा है जो कि गलत दावे के साथ पेश किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सेल्फी लिए जाने से नाराज रणबीर कपूर ने अपने एक फैन का मोबाइल फेंक दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो एक मोबाइल कंपनी के प्रचार का हिस्सा है.

एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए रणबीर पर अपने फैन के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो में दिखता है कि रणबीर का एक फैन उनके साथ सेल्फी लेता है. साथ में कुछ लोग खड़े हैं और रणबीर को भाई-भाई कहके बुला रहे हैं. इसी बीच, रणबीर सेल्फी लेने वाले फैन का फोन मांगते हैं, देखते हैं और उसे फेंक देते हैं.

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “शॉकिंग! एक फैन की सेल्फी से गुस्सा हुए रणबीर ने उसका मोबाइल फेंका.”

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि रणबीर ने अपने फैन के साथ बदतमीजी नहीं की थी. असल में, ये वीडियो एक मोबाइल फोन कंपनी ‘ओप्पो’ के प्रमोशन का हिस्सा है.

कैसे पता लगाई सच्चाई

इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर विरल भयानी ने भी ट्वीट किया था. विरल के ट्वीट की प्रतिक्रिया में कई लोगों ने रणबीर पर इस खराब व्यवहार के लिए तंज कसा है. इसके बाद ही ये वीडियो वायरल होना शुरू हो गया. गौर करने की बात है कि विरल मशहूर फोटोग्राफर हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं.

Advertisement

इस वीडियो के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर चेक किया. हमें वहां एक और वीडियो भी मिला. इसे 28 जनवरी को शेयर किया गया.

यहां हमें वायरल हो रहे वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. उसमें दिखता है कि अपने फैन का फोन फेंकने के बाद रणबीर अपनी एक सहयोगी से ‘ओप्पो’ कंपनी का एक ब्रैंड न्यू फोन लेकर अपने फैन को देते हैं जिससे उनके फैन के चेहरे पर खुशी छा जा जाती है.

वीडियो के साथ ‘ओप्पो’ का लोगो और फोन के मॉडल का नाम भी दिखता है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए विरल ने इस ‘ओप्पो’  मोबाइल फोन के इस मॉडल की खूबियों के बारे में लिखा. ‘ओप्पो’ अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इस वायरल वीडियो के जरिए अपने फोन का प्रचार कर रहा है.

साल 2019 में रणबीर कपूर ने ‘ओप्पो’ के साथ करार किया था जिसके तहत वो इस कंपनी की ‘रेनो’ सीरीज के मोबाइल फोन के ब्रैंड एंबेसडर बने थे. उनके अलावा एक्ट्रैस कटरीना कैफ और सिंगर ‘बादशाह’ को भी ‘ओप्पो’ ने प्रचार के लिए साइन किया था.

यानी साफ है, एक मोबाइल फोन कंपनी ने जानबूझ कर इस वीडियो को प्रचार के लिए वायरल किया है जिसे लोग असली समझ रहे हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement