scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बीच सड़क पर हत्या की इस घटना में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दिल दहलाने वाली घटना आई सामने * हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा हिंदू, युवक पर जिहादी जावेद ने काट डाला.” आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये आंध्र प्रदेश में 17 जुलाई, 2024 को हुई घटना का वीडियो है. हत्यारा और पीड़ित, दोनों ही मुस्लिम थे. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक मुस्लिम शख्स ने आंध्र प्रदेश में सरेआम एक हिंदू युवक का हाथ काट दिया और उसकी हत्या कर दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
आंध्र प्रदेश में हाल ही में हुई इस घटना का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. मृतक और हत्यारा, दोनों ही मुस्लिम हैं.

सड़क के बीचोबीच एक शख्स को बेरहमी से पीटने का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक किसी धारदार हथियार से एक शख्स पर हमला करता दिखाई देता है, जिससे उसका एक हाथ भी कट कर अलग हो जाता है.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करने वालों का दावा है कि एक मुस्लिम शख्स ने एक हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दिल दहलाने वाली घटना आई सामने * हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा हिंदू, युवक पर जिहादी जावेद ने काट डाला.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये आंध्र प्रदेश में 17 जुलाई, 2024 को हुई घटना का वीडियो है. हत्यारा और पीड़ित, दोनों ही मुस्लिम थे. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस घटना पर जुलाई महीने में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इसको लेकर हाल ही में काफी हंगामा हुआ था.

अमर उजाला की 17 जुलाई को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के विनुकोंडा शहर की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, शेख जिलानी नाम के शख्स ने शेख रशीद नाम के एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. रशीद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की युवा विंग के सदस्य थे.

Advertisement

वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिलानी ने तेज धारदार हथियार से रशीद के दोनों हाथ काट के उनकी हत्या कर दी थी. आरोपी जिलानी (तेलुगु देशम पार्टी) टीडीपी का सदस्य था.

इस घटना के बाद, वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने टीडीपी पर राजनीतिक साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया था. 
हालांकि, बाद में पुलिस ने इस घटना पर स्पष्टीकरण भी दिया था और कहा था कि इसमें राजनीतिक एंगल नहीं है, बल्कि ये आपसी रंजिश का मामला है.

मामले की और पुष्टि के लिए हमने गुंटूर से आजतक संवाददाता वेणु गोपाल से बात की. उन्होंने बताया कि रशीद और जिलानी दोनों एक ही समुदाय से संबंध रखते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले रशीद ने कई मौकों पर जिलानी और उसके परिवार को कथित रूप से प्रताड़ित किया था. इसके चलते, उसने बदले की भावना में रशीद की हत्या कर दी.

हमारी पड़ताल से साफ है कि आंध्र प्रदेश में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement