scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बिहार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की इस घटना में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें कुछ लोग पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं. वीडियो के साथ लिखा है, “जिहादियों की तादाद बढ़ने दो हिन्दुओ बहुत अच्छे से बताएंगे भाईचारा”. इसी कैप्शन के साथ ये वीडियो एक्स और इंस्टाग्राम पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मोतिहारी, बिहार के इस वीडियो में पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे ये लोग मुस्लिम समुदाय से हैं.
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में पुलिस के साथ मारपीट कर रहे ये लोग मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू हैं. ये मोतिहारी का ही हालिया मामला है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें कुछ लोग पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये घटना बिहार के मोतिहारी में हुई है जहां मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिसवालों को पीटा.

Advertisement

वीडियो किसी ग्रामीण इलाके का लगता है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी, अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे जहां मुस्लिम ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया.  

 


वीडियो के साथ लिखा है, “जिहादियों की तादाद बढ़ने दो हिन्दुओ बहुत अच्छे से बताएंगे भाईचारा”. इसी कैप्शन के साथ ये वीडियो एक्स और इंस्टाग्राम पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में पुलिस के साथ मारपीट कर रहे ये लोग मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू हैं. हालांकि इतनी बात सच है कि ये घटना हाल ही में बिहार के मोतिहारी में हुई थी.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे संबंधित कई खबरें मिलीं. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर में बताया गया है कि ये मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित मोतिहारी के पहाड़पुर थाने का है. पुलिस, अपहरण की गई दो कजिन बहनों को ढूंढ रही थी. एक को पुलिस ने बेतिया से बरामद कर लिया था. इस लड़की द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस दूसरी लड़की का पता लगाने सरेया लिपनी गांव पहुंची थी. यहीं अपहरण के आरोपी के परिवार वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया. खबर में एक आरोपी का नाम अनीता देवी लिखा है.

Advertisement

दैनिक भास्कर की खबर में लिखा है कि पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था, जिससे उसके परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में दरोगा सोनू कुमार का सिर फूट गया और होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

मोतिहारी पुलिस ने 1 नवंबर को इस घटना के बारे में एक्स पर एक ट्वीट भी किया था. ट्वीट में घटना का विवरण दिया गया है और साथ में अनीता देवी के अलावा एक अन्य आरोपी शंभू प्रसाद का नाम भी लिखा है.
 

जानकारी की पुष्टि करने के लिए हमने इलाके के डीएसपी रंजन कुमार से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस मामले के आरोपी मुसलमान नहीं बल्कि महतो समुदाय के है, जो हिंदू ही होते हैं. उनका कहना था आरोपी एक ही परिवार के हैं. रंजन के मुताबिक, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अभी पांच और कुछ अज्ञात बाकी हैं.  

इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement