scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बागेश्वर धाम की पदयात्रा में उमड़ी थी भीड़, लेकिन जनसैलाब का ये वीडियो उसका नहीं है

21-29 नवंबर तक धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम से एमपी के ओरछा तक 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली थी. शास्त्री का कहना था कि वो ये पदयात्रा हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए निकाल रहे हैं. इसी संदर्भ वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का नहीं बल्कि इसी साल सितंबर में कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गणेश विर्सजन के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की नवंबर में निकाली गई हिंदू एकता पदयात्रा का वीडियो है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का नहीं बल्कि इसी साल सितंबर में कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गणेश विर्सजन के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा का है.

शल मीडिया पर सड़क पर उमड़े जनसैलाब का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हाल ही में निकली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का वीडियो है. दावे के मुताबिक, इस पदयात्रा में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए और ये आज तक की सबसे बड़ी पदयात्रा थी.

Advertisement

ड्रोन कैमरा से शूट किये वीडियो में चारों तरफ भगवा झंडे लिए लोगों की भीड़ दिख रही है. जहां तक नजर जा रही है वहां तक झूमते लोग ही दिख रहे हैं. वीडियो को धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का बताकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दरअसल, 21-29 नवंबर तक धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम से एमपी के ओरछा तक 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली थी. शास्त्री का कहना था कि वो ये पदयात्रा हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए निकाल रहे हैं. इसी संदर्भ वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का नहीं बल्कि इसी साल सितंबर में कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गणेश विर्सजन के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा का है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो “veera.kesari.chitradurga” नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला जहां इसे 2 अक्टूबर को शेयर किया गया था. पोस्ट में बताया गया है कि ये चित्रदुर्ग में हिन्दू महागणपति के विसर्जन के लिए निकाली गई शोभा यात्रा का है. चित्रदुर्ग, कर्नाटक में एक जिला है. इस पोस्ट में वीडियो का क्रेडिट chetan_g.n नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर को दिया गया है.

ये इंस्टाग्राम हैंडल एक ट्रैवल फिल्ममेकर का है जिसने ये वीडियो 29 सितंबर 2024 को अपने पेज पर चित्रदुर्ग का बताकर शेयर किया था. चेतन ने वायरल वीडियो वाली जगह के ही अन्य ड्रोन वीडियो अपने पेज पर अपलोड किए हैं. इन सभी वीडियो को उन्होंने चित्रदुर्ग में गणेश विर्सजन के दौरान निकाली गई शोभायात्रा का बताकर ही शेयर किया है. एक वीडियो में  गणेश विर्सजन होते हुए भी देखा भी जा सकता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chetan GN (@chetan_g.n)

इस शोभा यात्रा को लेकर टीवी 9 कन्नड़ ने 28 सितंबर को एक वीडियो रिपोर्ट यूट्यूब पर अपलोड की थी. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो जैसे ही बैनर देखे जा सकते हैं. इन बैनरों पर कन्नड़ में ‘चित्रदुर्ग’, ‘गणेश’, ‘शोभा यात्रा’, ‘विश्व हिंदू परिषद’, ‘बजरंग दल’  जैसे शब्द भी लिखे हैं.

इस शोभा यात्रा को लेकर उस समय खबरें भी छपी थीं. ‘चित्रदुर्ग’ में इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 28 सितंबर को किया था. ये गणेश विर्सजन समारोह का हिस्सा थी. यहां विराजे जाने वाले गणपति को हिंदू महागणपति के नाम से भी जाना जाता है. इस नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज भी है जहां वायरल वीडियो जैसे ही ड्रोन वीडियो डाले गए हैं.

Advertisement

विजय कर्नाटक की रिपोर्ट के मुताबिक, भगवान गणेश की इस मूर्ति को 7 सितंबर को चित्रदुर्ग के जैन धाम मैदान में रखा गया था. विर्सजन के लिए चार किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकाली गई थी.

खबर के मुताबिक, इस शोभा यात्रा को देश में निकाली जाने वाली सबसे बड़ी शोभा यात्रा माना जाता है. इस जुलूस में लाखों लोग शामिल हुए थे. यात्रा के लिए चित्रदुर्ग में 3500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.

हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में भी भारी भीड़ जमा हुई थी जिसका एक वीडियो यहां देखा जा सकता है. मगर वायरल वीडियो धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा का नहीं है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement