scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पाकिस्तान में किडनैप करके जंजीर से लटकाया गया ये बच्चा हिंदू नहीं, मुस्लिम है

लोहे की जंजीर से बांधकर लटकाए गए एक छोटे बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. वीडियो में बच्चा बिलख-बिलख कर रोता दिख रहा है. पास ही खड़ा कोई व्यक्ति, बच्चे के रोने का तमाश देख रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तान के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह इस्लामिक आतंकवादी एक हिंदू बच्चे को जंजीरों से बांधकर तड़पा रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रहा बच्चा हिंदू नहीं, मुस्लिम है. अयाज पठान नामक इस बच्चे को पुलिस  अपहणकर्ताओं से छुड़वा चुकी है. 

लोहे की जंजीर से बांधकर लटकाए गए एक छोटे बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. वीडियो में बच्चा बिलख-बिलख कर रोता दिख रहा है. पास ही खड़ा कोई व्यक्ति, बच्चे के रोने का तमाश देख रहा है.

Advertisement

कुछ लोगों का कहना है कि ये बच्चा बलोच हिंदू है जिसके साथ इस्लामिक आतंकवादियों ने अत्याचार किया. साथ ही, ये तंज भी कसा जा रहा है कि 'इंडिया' गठबंधन एक ऐसा भारत बनाना चाहता है जहां मुस्लिम, इसी तरह हिंदुओं पर जुल्म ढाएं. 

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "यह पाकिस्तान का वीडियो है. यही इस्लाम की सच्चाई है. कांग्रेस के सेकुलरिज्म का झुनझुना बजाने वालों सेक्युलर उदासीन हिंदूओ देखो. इस्लामिक मदरसा जिहाद आतंकवाद ने एक बलोच हिंदू बच्चे को केसे जंजीरों से बांध कर रखा है केसे तड़पा रहे है. कांग्रेस और मुस्लिम लीग का गठबंधन ऐसा ही भारत बनाने की तमन्ना रखता है. झांसे में मत आ जाना."

Fact Check

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में जंजीर से बंधा बच्चा हिंदू नहीं, मुस्लिम है. अयाज पठान नाम के इस बच्चे को पुलिस, अपहणकर्ताओं से छुड़ा चुकी है.    

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल वीडियो के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें इससे संबंधित एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट मिली. इस खबर में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट भी इस्तेमाल किया गया है. यहां बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा बच्चा अयाज पठान है जिसका पाकिस्तान के कच्छ इलाके के डकैतों ने अपहरण कर लिया था.

पुलिस के मुताबिक, इस बच्चे का अपहरण करने वालों की पहचान फरीद मीरानी और याकूब मीरानी नामक डकैतों के रूप में हुई है. खबर के मुताबिक, अयाज, 26 दिन तक अपहरणकर्ताओं की कैद में रहा.

इस घटना के बारे में और भी कई खबरें छपी हैं और सभी में किडनैप होने वाले बच्चे का नाम अयाज पठान ही बताया गया है. अयाज को अगवा किए जाने के बाद पठान समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन भी किए, जिनसे जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट नीचे देखी जा सकती है.  

अयाज के पिता नूरुल्लाह खान ने इंडिपेंडेट उर्दू को बताया कि जब ये घटना हुई, तो वो घर के अंदर इबादत कर रहे थे और उनका पांच साल का बेटा बाहर खेल रहा था. अचानक हथियारों से लैस दो लोग वहां आए और अयाज को जबरन ले गए. इसके बाद शाम को अपहरणकर्ताओं ने उन्हें फोन किया कि अगर उन्हें पचास लाख रुपये नहीं मिले, तो वो उनके बेटे को जान से मार देंगे.

Advertisement

इंडिपेंडेट उर्दू की खबर के मुताबिक, पुलिस ने इस संबंध में 14 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि नूरुल्लाह खान वैसे तो क्वेटा, बलूचिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन सर्दी के मौसम में वो छह महीने के लिए परिवार सहित कंधकोट, सिंध आ जाते हैं. दो शादियां कर चुके नूरुल्लाह के तीन बेटे और एक बेटी हैं.

कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में अयाज को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के बाद की तस्वीर भी देखी जा सकती है.

हमने वायरल वीडियो, पाकिस्तान के काशमोर जिले के एसएसपी बशीर ब्रोही को भी भेजा. उन्होंने हमें बताया कि इस घटना में जो बच्चा किडनैप हुआ था, वो मुस्लिम है. उसे पुलिस, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर वापस ले आई थी.  

पाकिस्तान के पत्रकार साजिद मीर ने भी हमें यही बताया कि अयाज पठान, मुस्लिम है, न कि हिंदू.

साफ है, पाकिस्तान में फिरौती के लिए किडनैप किए गए एक बच्चे का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement