प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद भड़के मालदीव विवाद में अब पाकिस्तान के लोग भी कूद पड़े हैं. इसके चलते पाकिस्तानी और भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स एक दूसरे को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.
इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सड़क पर पड़े सूटकेस की तलाशी ले रहा है. इसी पर एक शख्स खेद प्रकट करते हुए भुगतान करने की बात करता है. लेकिन ये शख्स पैसे लेने से इनकार कर देता है और कहता है कि मुझे पता है आपके पास बहुत पैसा है, लेकिन ये बहुत शर्मनाक घटना है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान के लोग इतने गरीब हैं कि उन्होंने मलेशिया के एक होटल के कमरे से नहाने का सामान ही चुरा लिया और पकड़े जाने पर सुरक्षाकर्मियों को रिश्वत देने की भी कोशिश की.
ऐसे ही एक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.
‘आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि वायरल वीडियो न तो मलेशिया का है और न ही चोरी करते पकड़ा गया ये परिवार पाकिस्तानी है. वीडियो चार साल पुराना है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो जुलाई, 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला. अमर उजाला में 28 जुलाई 2019 को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना इंडोनेशिया के बाली प्रांत की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा परिवार भारतीय है. इन पर आरोप था कि ये लोग अपने होटल के कमरे से शीशा, हैंगेर, सोप डिस्पेंसर और हेयर ड्रायर आदि चीजें चुराकर भाग रहे थे.
कई रिपोर्ट्स में पकड़े गए लोगों को भारतीय बताया गया है.
इंडोनेशिया की मीडिया संस्था ‘सेमीनयाक टाइम्स’ की रिपोर्ट में लिखा है कि ये भारतीय परिवार बाली के सुकावती में होटल ‘विला रॉयल पूर्णमा’ में ठहरा हुआ था. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि होटल के एक स्टाफ ने एक शख्स को विला की दीवार के ऊपर से बगल में खाली प्लॉट में कुछ सामान फेंकते देख लिया था. उसने ध्यान से देखा तो पाया कि ये सामान विला का था.
इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी और कमरों की तलाशी लेने पर वहां से सामान गायब पाया. तलाशी लिए जाने पर सूटकेस और बैग्स से कई गायब चीजें बरामद हुईं. पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि अपने बैग से सामान बरामद होने पर इस परिवार ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी. उन्होंने चुराए हुए सामान को वापस किया और जो चीजें नहीं मिलीं, उसके बदले मुआवजा दिया.
साफ है, न तो ये घटना मलेशिया की है और न ही होटल से चोरी करते पकड़े गए ये लोग पाकिस्तानी हैं.