scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ट्रेन में आग लगने की ये घटना आगरा की है, न कि कानपुर की; इसमें किसी की जान नहीं गई थी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कानपुर में 6 दिसंबर 2023 को ट्रेन में आग लग गई थी, जिसमें लोगों की जान चली गई. लेकिन सच्चाई इस दावे के ​बिल्कुल विपरीत है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कानपुर में 6 दिसंबर 2023 को ये ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें लोगों की जान चली गई.
Social Media Users
सच्चाई
ये आगरा का 25 अक्टूबर 2023 का वीडियो है, न कि हाल फिलहाल का. इस घटना में कुछ लोग घायल जरूर हुए थे, लेकिन किसी की जान नहीं गई थी.

आग में बुरी तरह झुलसती ट्रेन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ट्रेन का यह हादसा यूपी के कानपुर में 6 दिसंबर 2023 को हुआ.

Advertisement

Fact Check.jpg

कुछ लोगों ने तो वीडियो के साथ "हादसे में मारे गए लोगों" को श्रद्धांजलि देने की बात भी लिखी है. इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है.

Fact Check.jpg

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

"आजतक फैक्ट चेक" ने पाया कि ये वीडियो आगरा का है, न कि कानपुर का. साथ ही ट्रेन में आग लगने की ये घटना अक्टूबर 2023 की है, न कि हाल फिलहाल की. इसमें कुछ लोग घायल जरूर हुए थे, लेकिन किसी की जान नहीं गई थी.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें "एनडीटीवी" की एक रिपोर्ट मिली. 25 अक्टूबर 2023 को छपी इस रिपोर्ट में वीडियो से मिलती-जुलती एक तस्वीर मौजूद है. खबर में बताया गया है कि दिल्ली से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली गाड़ी "पातालकोट एक्सप्रेस" में अचानक भीषण आग लग गई थी.

Advertisement

आग तब लगी जब ट्रेन आगरा से रवाना होकर भांडई स्टेशन पहुंचने वाली थी. ट्रेन की चार बोगियों में आग लग गई थी, जिनमें से तीन पूरी तरह खाक हो गईं. आग की वजह से ट्रेन में भगदड़ और अफरातफरी मच गई थी. दो यात्री आग में झुलस भी गए थे, जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया.

इस घटना को लेकर और भी कई खबरें छपी थीं. द "टाइम्स ऑफ़ इंडिया" ने भी वायरल वीडियो के साथ खबर प्रकाशित की थी. इस रिपोर्ट में भी यही लिखा है कि घटना में किसी की जान नहीं गई थी. "एबीपी न्यूज" की खबर के अनुसार, कुछ यात्री आग में मामूली रूप से झुलस गए थे, लेकिन बड़ा हादसा होते-होते बचा.

मामले में पुलिस का भी यही कहना था कि सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया गया था. जो घायल हुए थे उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

बात साफ है, न तो ये कानपुर की कोई हालिया घटना है और न ही इसमें किसी की जान गई थी.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement