scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रघुबर दास की हार का जश्न मनाने के लिए नहीं हो रहा ये जोरदार डांस

झारखंड के चुनावों के नतीजे आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा मुख्मंत्री रघुबर दास की हार के बारे में हुई. जमशेदपुर पूर्व सीट से रघुबर दास अपनी ही पार्टी के बागी विधायक सरयू राय से 15,000 वोटों से हार गए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
झारखंड चुनाव में सीएम रघुबर दास को हराने के बाद जमशेदपुर के पूर्व विधायक सरयू राय नाचते हुए.
फेसबुक यूजर्स 'Tanveer Ansari' और 'Er Kunal Kishor'
सच्चाई
झारखंड चुनाव में सीएम रघुबर दास को हराने के बाद जमशेदपुर के पूर्व विधायक सरयू राय नाचते हुए.

Advertisement

झारखंड के चुनावों के नतीजे आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री रघुबर दास की हार के बारे में हुई. जमशेदपुर पूर्व सीट से रघुबर दास अपनी ही पार्टी के बागी विधायक सरयू राय से 15,000 वोटों से हार गए थे. राय की जीत के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर सफेद धोती, कुर्ता और पगड़ी पहने व्यक्ति का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि रघुबर दास को हराने के बाद सरयू राय जोरदार डांस कर रहे हैं.

फेसबुक यूजर 'Tanveer Ansari' ने एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा "रघुबर दास को हराने के बाद सरयू राय का जबरदस्त डांस”. वीडियो में एक बुज़ुर्ग शख्स डांस फ्लोर पर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है.

saryu-roy_122619100721.jpg

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो तकरीबन तीन साल पुराना है और नाचता हुआ शख्स विधायक सरयू राय नहीं हैं. इस स्टोरी के फाइल होने तक 6000 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया था और इसका आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

फेसबुक और ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है. कुछ न्यूज़ मीडिया हाउस जैसे लोकमत न्यूज़ ने भी इसी वीडियो को सरयू राय का बता कर चलाया.

AFWA की पड़ताल

वीडियो के कुछ फ्रेम्स को सेलेक्ट कर हमने उनका रिवर्स सर्च किया. इससे हमें एक वीडियो मिला जो यूट्यूब पर 18 जनवरी, 2017 को अपलोड किया गया था. इससे ये तो साफ है कि 23 दिसंबर को आए झारखंड चुनाव नतीजों से इस वीडियो का कुछ लेना देना नहीं है. इस वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया साइट्स पर 'ताऊ का डांस' और 'दादाजी का डांस' के नाम से पिछले कुछ सालों में कई बार अपलोड किया गया है.

वीडियो को गौर से देखने पर नाचते हुए शख्स के पीछे हमें 'शिवा डीजे' और एक फोन नंबर लिखा हुआ मिला. इस फोन नंबर पर शिवा डीजे से जुड़े शख्स सचिन सागर से बात हुई. सागर का कहना था कि ये वीडियो दिल्ली में एक शादी के दौरान लिया गया था. हालांकि सागर ने कहा कि उन्हें ये याद नहीं कि ये कब का है और किसका वीडियो है.

इसके बाद हमने खुद सरयू राय से बात की. वायरल वीडियो के बारे में राय ने कहा. 'उस वीडियो में मैं नहीं नाच रहा हूं. मैं नहीं जानता कि वो शख्स कौन है जो उस वीडियो में नाच रहा है, लेकिन जिसने भी ये वीडियो अभी शेयर किया उसकी भावना को मैं सराहना चाहता हूं. वीडियो सही समय और सही अवसर पर जारी किया गया है!' राय ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.

Advertisement

;

ज़ाहिर है कि वायरल वीडियो विधायक सरयू राय का नहीं है. ये एक पुराना वीडियो है. हालांकि, स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान हम नहीं कर पाए हैं.

(रांची से सत्यजीत कुमार के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement