पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत के दौरे पर हैं. उनके आगमन के कुछ घंटे पहले से ही सोशल मीडिया में उनके नाम से एक झूठा वीडियो वायरल है. फेसबुक पेज 'PROUD TO BE INDIAN' ने एक मिनट का वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये दावा किया गया कि सऊदी राजकुमार कश्मीर के बारे में क्या राय रखते हैं. इस पोस्ट का शीर्षक कहता है 'कश्मीर मुद्दे पर सऊदी राजकुमार की राय, देखिए कितनी शानदार तरीके से उन्होंने अपनी बात रखी.'
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ( AFWA) की पड़ताल से पता चला कि इस वीडियो में दिखने वाले शख्स सऊदी क्राउन प्रिंस नहीं है बल्कि ईरान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई शिया इमाम मोहम्मद तौहिदी हैं.
'PROUD TO BE INDIAN पेज के इस फेसबुक पोस्ट को 5,000 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. यही नहीं इस फेसबुक पेज के अलावा कई दूसरे यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया.
फेसबुक यूजर्स जैसे अरविंद गोला, अशोक त्यागी और रवि चंद्रन जैसे ने भी इस वीडियो को फर्जी दावे के साथ पोस्ट किया आप इनके लिंक नीचे देख सकते हैं.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक सवाल के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई शिया इमाम मोहम्मद तौहिदी कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख का कड़ा विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने के काबिल नहीं मानता. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है. मैं मानता हूं कि ये हिंदू प्रदेश है मेरे बयान पर काफी विवाद हो सकता है, लेकिन मेरा मानना है कि कश्मीर सदियों से हिंदू प्रदेश रहा है और इस्लाम काफी बाद में आया, और मैं ये बात किसी के सामने कह सकता हूं.'
वीडियो को सऊदी क्राउन प्रिंस का बयान बताने पर कई लोगों ने 'PROUD TO BE INDIAN' फेसबुक पेज पर शंका जाहिर. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रुम ने 'इनविड' सॉफ्टवेयर और रिवर्स इमेज सर्च के जरिए किए जांच में पाया गया कि खुद इमाम ने 13 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल @Imamofpeace से ये ट्वीट किया था जिसे आप यहां देख सकते हैं.
My security, you guys ready? pic.twitter.com/6AWLvvXotD
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) February 14, 2019
यही नहीं इमाम तौहिदी ने एक और ट्वीट भी किया जिसमें वो उन्होंने साफ किया कि वो कोई सऊदी राजकुमार नहीं हैं.
I’M NOT A SAUDI PRINCE. pic.twitter.com/q4dVxRvECN
— Imam Mohamad Tawhidi (@Imamofpeace) February 18, 2019
ईरान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई शिया इमाम मोहम्मद तौहिदी अपने उदारवादी विचारों, कट्टरपंथियों और पाकिस्तान के खिलाफ बोलने के लिए काफी मशहूर हैं. पुलवामा हमले के तुरंत बाद उन्होंने ट्वीट किया था, 'पाकिस्तान एक आतंकी देश है.'
इस ट्वीट को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट भी किया.
कुछ दिनों पहले वो एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने भारत आए थे ये वीडियो उसी इवेंट का है. इस पूरी बातचीत को आप यूट्यूब के इस लिंक में भी सुन सकते हैं.