स्कूल ड्रेस पहने एक लड़की और हुक्का पीते एक लड़के की तस्वीरें 'लव जिहाद' के एंगल से सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये नाबालिग हिंदू लड़की थी, जिसे हुक्का पीने के शौकीन उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने घर से भागने पर मजबूर किया. लेकिन जब लड़की नहीं मानी तो बॉयफ्रेंड ने उसे काट डाला.
वायरल हो रही दोनों ही तस्वीरों के चेहरे एडिटिंग से छुपा दिए गए हैं. इन्हें शेयर करते हुए कई लोग इस घटना में कथित तौर पर मारी गई नाबालिग लड़की को बुरा-भला कह रहे हैं. लिख रहे हैं कि उसने एक मुस्लिम लड़के से प्रेम के चक्कर में अपनी जान गंवा दी.
मिसाल के तौर पर, एक एक्स यूजर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "कक्षा 8 में पढ़ती हूँ.. हुक्का वाला मुल्ला BF रखती हूँ. मम्मी ने रोका नहीं पापा ने पूछा नहीं. सरिता मेरा नाम था.. इश्कबाज़ी काम था. सोहराब ने कक्षा 8 में पढ़ने वाली सरिता को फंसाया, फिर घर से भागने को मज़बूर किया सरिता ने मना किया तो सोहराब ने काट दिया.. सोते रहो हिन्दुओं."
कुछ लोग तो इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यहां तक लिख रहे हैं कि मुस्लिमों से प्रेम करने वाली लड़कियों का हश्र ऐसा ही होना चाहिए.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई स्कूली लड़की की तस्वीर दरअसल उर्वी सिंह नाम की एक अभिनेत्री की है.
इसके अलावा, पोस्ट में मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू लड़की को काट दिए जाने की जो बात कही जा रही है, वो भी गलत है. दरअसल, दिल्ली के जहांगीरपुरी की इस हालिया घटना में एक नाबालिग मुस्लिम लड़के ने एक हिंदू लड़की की मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने आजतक से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि वायरल फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने लिखा है कि ये अभिनेत्री उर्वी सिंह की तस्वीर है.
इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि उर्वी सिंह ने 14 नवंबर, 2019 को ये फोटो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. साथ ही, उन्होंने लिखा था कि '@thescreenpatti' के साथ उनका नया वीडियो आ गया है.
'@thescreenpatti' मनोरंजक वीडियो बनाने वाला एक ब्रांड है. इसके यूट्यूब चैनल पर 14 नवंबर, 2019 को 'TSP's School Diaries | Class में नई लड़की | Children's Day Special' शीर्षक के साथ एक वीडियो अपलोड किया गया था. इस वीडियो में उर्वी सिंह ने ठीक उसी तरह की स्कूल यूनिफॉर्म पहनी है, जैसी वो वायरल तस्वीर में पहने दिख रही हैं.
दिल्ली की इस घटना में हुई थी नाबालिग लड़की की मां की हत्या
दैनिक जागरण के मुताबिक, ये घटना 26 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई थी. खबर में लिखा है कि मामले का आरोपी पिछले तीन सालों से मृतक महिला की बेटी से शादी करना चाह रहा था. पिछले महीने मार्च में तो वो महिला की बेटी को लेकर नेपाल भाग गया था. हालांकि, पुलिस उनकी बेटी को सकुशल वापस ले आई थी. घटना के बाद लड़की की मां ने उसे आगे की पढ़ाई के लिए हॉस्टल भेज दिया था. इसी बात से नाराज आरोपी ने उसकी मां को गोली मार दी.
एबीपी न्यूज की खबर में लिखा है कि जिस इलाके में ये घटना हुई, उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि आरोपी अपने दो साथियों के साथ बाइक से आया था.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है.
इस घटना से संबंधित सभी न्यूज रिपोर्ट्स में यही लिखा है कि आरोपी जिस नाबालिग लड़की को पसंद करता था, उसने उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है कि उसने उस लड़की को काट डाला.
हमने इस बारे में और जानकारी पाने के लिए नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र मीणा को कॉल किया. उन्होंने भी यही बताया कि इस मामले में हत्या नाबालिग लड़की की नहीं बल्कि उसकी मां की हुई है. उन्होंने आजतक को बताया, "इस मामले के मुख्य आरोपी, उसकी मां, पिता, भाई और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है."
वायरल पोस्ट में हुक्का पीते हुए जिस लड़के की तस्वीर शेयर हो रही है, उसे सोशल मीडिया पर आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट बताया जा रहा है. चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए हम अपनी स्टोरी में उसकी पहचान जाहिर नहीं कर सकते.
पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि दिल्ली में हुई एक घटना के संदर्भ में एक्ट्रेस उर्वी सिंह की फोटो शेयर की जा रही है. मामले में एक नाबालिग लड़की की हत्या की बात कही जा रही है, जबकि इस घटना में हत्या, नाबालिग लड़की की मां की हुई है.