श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मामले में पुलिस दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी के मद्देनजर, सोशल मीडिया पर किसी आदमी की पिटाई का विचलित कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावे में कहा गया है कि ये शख्स गोगामेड़ी की हत्या का आरोपी है, जिसे पुलिस सबक सिखा रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि इस शख्स के पैरों को एक डंडे के से बांध दिया गया है. दो आदमियों ने डंडे के दोनों छोर को पकड़कर शख्स को ऊपर उठाया हुआ है.और तीसरा आदमी शख्स के ऊपर उठे तलवों पर पूरी ताकत से डंडा मार रहा है. शख्स को दर्द से तड़पता देखा जा सकता है.
गोगामेड़ी की हत्या का आरोपी का बताकर ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर भी गोगामेड़ी मामले से जोड़कर ये वीडियो वायरल है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 2019 का है जब बेंगलुरु में एक सब इंस्पेक्टर ने लड़की से छेड़छाड़ के एक आरोपी को बुरी तरह पीटा था.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें न्यूज वेबसाइट ‘स्क्रॉल’ की 13 सितंबर 2019 की एक खबर मिली. इस खबर में वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है.
खबर के अनुसार, बेंगलुरु के सुब्रमण्यम नगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर श्रीकांत गौड़ा ने यशवंत नाम के एक आदमी को हॉकी स्टिक से बेरहमी से पीटा था. यशवंत एक पार्किंग कॉम्प्लेक्स में काम करता था. इसी जगह काम करने वाली एक महिला ने यशवंत पर यौन और मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे.
यशवंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी के बाद यशवंत की पिटाई का ये वीडियो वायरल हुआ था. इसके लिए श्रीकांत गौड़ा को सस्पेंड कर दिया गया था. उस समय “बेंगलुरु मिरर” ने भी इस वीडियो पर खबर की थी.
“द न्यू इंडियन एक्सप्रेस” और “द न्यूज मिनट” ने भी सितंबर 2019 में इसी जानकारी के साथ खबरें छापी थीं. यहां बताया गया है कि कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी ने शिकायत करने वाली महिला को एसिड अटैक की धमकी दी थी. इसी को लेकर सब इंस्पेक्टर ने उसे पीटा था.