कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. पिछले तकरीबन एक हफ्ते से ये यात्रा महाराष्ट्र में है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की तस्वीर पकड़े हुए हैं. एक अन्य शख्स ने भी राहुल के साथ इस फोटो को पकड़ा हुआ है. इस पर लिखा है, 'दैवत स्व. गोपीनाथरावजी मुंडे साहेब'.
इस फोटो के जरिए ये कहने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान विपक्षी पार्टी के नेता की तस्वीर पकड़कर लोगों को राजनीति से ऊपर उठने का संदेश दिया.
एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'राहुल जी तुम्हीं इन पलों में सम्मान की आत्मीयता है, तो जिम्मेदारी से लड़ने का विश्वास भी. वादा है- न आत्मीयता को कमजोर पड़ने दिया जाएगा और न ही विश्वास टूटने दिया जाएगा. क्योंकि हम हैं- #BharatJodoYatra के तपस्वी.'
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में राहुल गांधी ने महारानी अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर पकड़ी हुई है. उनकी फोटो को हटाकर इसमें गोपीनाथ मुंडे की फोटो लगा दी गई है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मिली. इस पेज की एक पोस्ट में मौजूद फोटो में राहुल ने अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर हाथ में ले रखी है. पोस्ट में बताया गया है कि ये फोटो हिंगोली, महाराष्ट्र की है.
इस फोटो की तुलना वायरल फोटो से करने पर दोनों के बीच की समानताएं साफ देखी जा सकती हैं.
'पीटीआई' की 12 नवंबर की रिपोर्ट में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. यहां भी इसमें अहिल्याबाई होलकर की ही फोटो लगी है.
साल 2014 में हो गया था गोपीनाथ मुंडे का निधन
गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेता थे. जनसंघ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उनका पुराना रिश्ता था. साल 2009 में वह बीड संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे. वो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम भी रहे. उनकी छवि एक जमीनी नेता की थी. साल 2014 में आई मोदी सरकार में मंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद तीन जून 2014 को उनका दिल्ली में हुए एक सड़क हादसे में निधन हो गया था.