
मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्टर सैफ अली खान की हालत सुधर हो रही है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सैफ पर 15 जनवरी की देर रात को एक व्यक्ति ने उनके घर में घुस कर चाकू से हमला कर दिया था.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे सैफ अली खान की अस्पताल से आई पहली तस्वीर बताया जा रहा है. फोटो में सैफ अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. इसी फोटो के कोने में एक दूसरी फोटो भी है जिसमें एक आदमी नजर आ रहा है.
दावे के मुताबिक, सैफ अली खान ने उस ऑटो चालक भजन सिंह राणा से वीडियो कॉल पर बात की जिसने हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पतास पहुंचाया था. कहा जा रहा है कि वायरल तस्वीर दरअसल सैफ और भजन सिंह राणा के वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है.
मीडिया संस्थान भारत समाचार ने एक्स पर इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.
पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, “एक्टर सैफ अली खान की हॉस्पिटल से पहली तस्वीर. जान बचाने वाले ड्राइवर से वीडियो कॉल पर की बात. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के बाद, उत्तराखंड के ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने उनकी जान बचाई। सैफ, जिन्हें छह बार चाकू मारा गया था और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर रूप से घायल हुए थे, अपने बेटे तैमूर और घरेलू सहायक हरी के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे। घरेलू सहायक द्वारा मदद मांगने पर राणा ने बिना किसी हिचकिचाहट के घायल सैफ को अस्पताल पहुंचाया। सैफ ने लगातार खून बहने के बावजूद शांत रहते हुए अस्पताल पहुंचने तक राणा से रास्ते की दूरी पूछी। राणा ने सैफ से किराया तक नहीं लिया”.
फेसबुक पर भी सैफ अली खान की अस्पताल से आई पहली फोटो बताकर ये तस्वीर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. असल तस्वीर में सैफ अली खान नहीं बल्कि कोई और व्यक्ति है. इसमें ऑटो चालक का चेहरा भी अलग से जोड़ा गया है.
कैसे पता की सच्चाई?
तस्वीर को रिवर्स सर्च के जरिये ढूंढने पर हमें इसकी बड़ी फोटो एक यूट्यूब वीडियो में मिली. इसमें सैफ का चेहरा पूरी तरह से दिख रहा है. इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऑरिजिनल तस्वीर भी मिल गई.
इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिंटरेस्ट पर एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें अस्पताल के बेड पर सैफ नहीं, बल्कि कोई और आदमी लेटा दिख रहा है.
इस पिंटरेस्ट पोस्ट के साथ ये जानकारी मौजूद नहीं है कि इसे कब शेयर किया गया था. लेकिन ये देखा जा सकता है कि इस तस्वीर पर महीनों पहले कमेंट्स किए गए थे, इससे ये बात भी साबित हो जाती है कि ये तस्वीर पुरानी है.
हमें ये पता नहीं चल पाया कि असल तस्वीर में नजर आ रहा आदमी कौन है. लेकिन दोनों फोटो को मिलाने पर ये बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल फोटो को एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद बनाया गया है. आदमी के चहरे पर सैफ का चेहरा अलग से जोड़ा गया है.
खबर लिखे जाने तक हमें ऐसी कोई प्रमाणिक खबर नहीं मिली जिसमें सैफ की अस्पताल की कोई तस्वीर दिखाई गई हो. अगर वाकई उनकी कोई फोटो आई होती तो न्यूज रिपोर्ट्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मौजूद होती.
हांलाकि, खबरों के अनुसार, AI से बनाई गई सैफ और करीना की अस्पताल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शेयर कर दिया था.