scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन की नहीं, पुरी रथ यात्रा की है ये तस्वीर

किसी सड़क पर इकट्ठी भारी भीड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये चेन्नई में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन की तस्वीर है. 'आज तक' फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर 2023 की जगन्नाथ पुरी यात्रा की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ चेन्नई में हुए प्रदर्शन की तस्वीर है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर 2023 में ओडिशा में हुई जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कई राज्यों में प्रदर्शन किये.

Advertisement

इसी बीच, किसी सड़क पर इकट्ठी भारी भीड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये चेन्नई में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन की तस्वीर है. इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पूरे देश में अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ जनता सड़कों पर है. Chennai. #देश_केजरीवाल_के_साथ_है.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

'आज तक' फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर 2023 की जगन्नाथ पुरी यात्रा की है. 

 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 20 जून, 2023 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की एक फेसबुक पोस्ट में मिली. इस पोस्ट में कई तस्वीरें थीं. इसमें बताया गया है कि ये तस्वीरें 2023 में ओडिशा के पुरी जिले के ग्रैंड रोड पर निकली रथ यात्रा की हैं. ग्रैंड रोड वही सड़क है जिस पर पुरी का मशहूर जगन्नाथ मंदिर स्थित है. 

Advertisement

‘एनडीटीवी’ ने भी 2023 में हुई जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा पर छपी एक खबर में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया है.

 

वायरल तस्वीर और उससे मिलती-जुलती तस्वीरें हमें और भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली. इन सभी रिपोर्ट्स में इन्हें 2023 की रथ यात्रा का बताया गया है.

साफ है, पुरी की रथ यात्रा की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement