scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ये तस्वीर ‘KGF’ एक्टर यश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर जाने की है, न कि राम मंदिर जाने की

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि अप्रैल की है जब यश अपनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर मंदिर गए थे. एक वक्त था जब यश कन्नड़ फिल्मों के बड़े स्टार माने जाते थे. पर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज के बाद वो पूरे देश में लोकप्रिय हो गए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक्टर यश हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर गए और मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये फोटो अप्रैल की है जब यश अपनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर मंदिर गए थे.

कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि ‘KGF-2’ एक्टर यश हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर गए और उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है. ऐसा कहते हुए लोग यश की एक फोटो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें वो क्रीम कलर के धोती-कुर्ते में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लाल रंग का स्टोल ओढ़ा हुआ है. उनके आसपास कई दूसरे लोग भी दिख रहे हैं. ये नजारा किसी मंदिर का लग रहा है.  

Advertisement

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “साउथ के सुपरस्टार अभिनेता यस कुमार ने आज राम मंदिर का दोरा किया और राम मंदिर के निर्माण में 50 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया. जय श्री राम.”

यश

क्राउडटैंगल टूल के मुताबिक, पिछले सात दिनों में इस तरह के पोस्ट्स को करीब 40 हजार लोग लाइक, कमेंट और शेयर कर चुके हैं.

यश

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि अप्रैल की है जब यश अपनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर मंदिर गए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘न्यूज 18’ की 11 अप्रैल की एक रिपोर्ट में मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त यश अपनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति भगवान वेंकटेश्वर मंदिर गए थे. वहां उन्होंने अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थीं.

Advertisement

इसे लेकर और भी कई मीडिया वेबसाइट्स में खबरें छपी थीं. इन खबरों में भी वायरल फोटो देखी जा सकती है.

केजीएफ ने दिलाई शोहरत

एक वक्त था जब यश कन्नड़ फिल्मों के बड़े स्टार माने जाते थे. पर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज के बाद  वो पूरे भारत में लोकप्रिय हो गए. ‘केजीएफ चैप्टर 1’ साल 2018 में और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 2022 में रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केजीएफ-2’ ने अपनी रिलीज के चार दिनों के अंदर ही दुनिया भर से तकरीबन 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.


जाहिर है, अगर वो राम मंदिर जाते या मंदिर निर्माण के लिए दान देने के बारे में कोई घोषणा करते तो इसे लेकर सभी जगह खबर छपती, पर हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला.

कई दक्षिण भारतीय एक्टर राम मंदिर निर्माण के लिए दे चुके हैं दान

पवन कल्याण और प्रणिता सुभाष जैसे कई दक्षिण भारतीय एक्टर्स ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया था.

जाहिर है, यश की एक पुरानी फोटो को पोस्ट करते हुए उनके हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर जाने की अफवाह फैलाई जा रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
TOPICS:
Advertisement
Advertisement