राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हाहाकार मचा हुआ है. इस आपातकाल में राजनीतिक दलों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिल रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो पटाखे जलाते हुए दिख रहे हैं.
तस्वीर के साथ दावा है कि दिल्ली के ऐसे हालात पर तरस खाने के बजाए मनोज तिवारी पटाखे जलाने में व्यस्त हैं. तस्वीर में मनोज तिवारी का एक ट्वीट भी दिखाया गया है जिसमें लिखा है 'आज दिल्ली में मेरी आंखें जल रही है, और आपकी ?'
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है - 'ये है- मनोज तिवारी, सांसद- उतर पूर्वी दिल्ली मशगूल है पटाखे चलाने में, दिल्ली की इस हालात पर इन्हें बिल्कुल भी तरस नहीं आता. शर्म आती है ये कहते हुए की दिल्ली की जनता ने ऐसे व्यक्ति को ऐसा सांसद चुना है.'
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर पांच साल पुरानी है. ये तस्वीर 2014 में दिल्ली में छठ पूजा के दौरान ली गई थी.
इस भ्रामक पोस्ट को Pulkit Chaturvedi नाम के फेसबुक यूजर ने रविवार को शेयर किया था. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को पांच सौ से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. ट्विटर पर भी लोग इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं.
ये है - मनोज तिवारी, सांसद - उतर पूर्वी दिल्ली
मशगूल है पटाखे चलाने में, दिल्ली की इस हालात पर इन्हें बिल्कुल भी तरस नहीं आता. शर्म आती है ये कहते हुए की दिल्ली की जनता ने ऐसे व्यक्ति को सांसद चुना है pic.twitter.com/jl7tGfl2zc
— BERJASH DAAS (@BERJASHDAAS9) November 4, 2019
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें The Pioneer का एक आर्टिकल मिला, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद थी. The Pioneer का ये आर्टिकल 29 अक्टूबर 2014 को पब्लिश हुआ था. उस वक्त दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ था. इस आर्टिकल में भी इसी बात का जिक्र किया गया है.
खोजने पर हमें ये तस्वीर आउटलुक की एक फोटो गैलरी में भी मिली. आउटलुक के मुताबिक इस तस्वीर में मनोज तिवारी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के साथ छठ पूजा का जश्न मना रहे हैं.
हमें इंटरनेट पर मनोज तिवारी की ऐसी कोई तस्वीर भी नहीं मिली, जिसमें वो इस साल दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते हुए दिख रहे हो.