scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भगवा यूनिफॉर्म से नाखुश शाहरुख खान का ये सीन 'पठान' नहीं, 'डॉन 2' फिल्म का है

शाहरुख की अपकमिंग फिल्म पठान का विरोध हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि भगवा कमीज के रंग से नाखुश शाहरुख खान का ये सीन 'पठान' मूवी का है. ये सीन 'पठान' मूवी का नहीं, बल्कि साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान की मूवी 'डॉन 2' का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भगवा कमीज के रंग से नाखुश शाहरुख खान का ये सीन 'पठान' मूवी का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये सीन 'पठान' मूवी का नहीं, बल्कि साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान की मूवी 'डॉन 2' का है.

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर को रिलीज होते ही विवादों से घिर गया. कहा जा रहा रहा है कि इस गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने भगवा रंग का अपमान किया है. आरोप ये हैं कि इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग के जो कपड़े पहने हैं उनके लिए ही इस गाने में ‘बेशर्म रंग’ शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.  

Advertisement

25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के विवाद में राजनेता भी कूद गए हैं. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने 'बेशर्म रंग' गाने में फिल्माए दृश्यों और वेशभूषा में बदलाव करने को कहा है. इसी बीच 'पठान' फिल्म भगवा रंग को लेकर सोशल मीडिया पर एक नए विवाद में आ गई है.

दरअसल एक वीडियो वायरल हो गया है जिसे 'पठान' मूवी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान ने भगवा रंग की कमीज पहनी है और उनके साथ प्रियंका चोपड़ा मौजूद हैं. जब प्रियंका उनसे पूछती हैं कि उन्हें जेल में कैसा लग रहा है तो शाहरुख कहते हैं कि वे अपनी यूनिफॉर्म के कलर से नाखुश हैं.  

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'पठान फिल्म का सीन देखें हीरोइन ने पूछा जेल कैसा लग रहा है तो शाहरुख कहता है यहां ऐसा क्या है बस मैं इस कमीज के रंग से खुश नहीं हूं. कमीज भगवा रंग की है, ये लोग अपनी नफरत फिल्म से करोड़ो लोगो में भर देते हैं कि खान को भगवा रंग पसंद नहीं और चाहता है कि हिंदू समुदाय जो भगवा रंग को धारण करते हैं, यह उस भगवा रंग से नफरत करता है, हिन्दू इसकी फिल्म को देखे, भाईयों जिन्हें भगवा रंग पसंद नहीं उसे आप भी नापसंद करो. धक्का दो शाहरुख खान की पठान फिल्म को.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये सीन 'पठान' मूवी का नहीं बल्कि साल 2011 में रिलीज हुई मूवी 'डॉन 2' का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने यूट्यूब पर मौजूद 'पठान' फिल्म से जुड़े वीडियो देखे. 'यश राज फिल्म्स' के यूट्यूब चैनल पर हमें 'पठान' का टीजर, फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा वीडियो और 'बेशर्म रंग' गाने का वीडियो मिला. लेकिन इनमे कहीं भी हमें वायरल वीडियो में दिख रहा सीन नहीं मिला.

इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम्स निकाल कर 'यांडेक्स' पर रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमें 'बिग फिल्म टीवी' नाम की एक वेबसाइट मिली जहां शाहरुख खान की साल 2011 में रिलीज हुई मूवी 'डॉन 2' के बारे में जानकारी दी गई था. इसमें फिल्म से ली गई कुछ तस्वीरें भी मौजूद थीं जिसमें भगवा रंग की कमीज पहने शाहरुख और उनसे बात कर रही प्रियंका चोपड़ा का सीन भी मौजूद है.

इसके बाद हमें 'डॉन 2' का एक ट्रेलर दिखा जो 'एक्सेल मूवीज' के यूट्यूब चैनल ने 2011 में शेयर किया था. वायरल वीडियो में शाहरुख ने जो भगवा कमीज पहनी है, 'डॉन 2' के ट्रेलर में भी उन्हें उसी वेशभूषा में देखा जा सकता है. थोड़ी और खोज-बीन करने पर हमें वायरल वीडियो वाला सीन भी यूट्यूब पर मिला. 'डॉन 2 जेल सीन' के नाम से शेयर किया गया ये वीडियो हूबहू वायरल वीडियो से मेल खा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा हमें 'इंडिया टुडे' की वेबसाइट पर शाहरुख के 'डॉन 2' लुक की कुछ तस्वीरें मिलीं. इसमें भी शाहरुख का भगवा रंग की कमीज वाला लुक मौजूद है.

फिल्म 'डॉन' साल 2006 में रिलीज हुई थी. वहीं साल 2011 में इसका दूसरा पार्ट 'डॉन 2' रिलीज हुआ था. जेल में भगवा रंग की कमीज पहने डॉन का ये सीन मलेशिया की मलक्का जेल में शूट किया गया था. मलेशिया में अपराधियों को उनके अपराध के हिसाब से जेल में अलग-अलग रंग की यूनिफॉर्म दी जाती है. वहां भगवा रंग की यूनिफॉर्म उन लोगों को दी जाती है जो भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए होते हैं.

शाहरुख की 'डॉन 2' मूवी भी रिलीज होने से पहले कई विवादों में घिर गई थी. रिलीज से पहले केंद्र सरकार की तरफ से नोटिस भेजा गया था कि मूवी में सिगरेट-शराब के सारे सीन या तो धुंधले किए जाएं या उन्हें हटा दिया जाए.
( रिपोर्ट: संजना सक्सेना )

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement