उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला जबसे सामने आया है, तबसे ये लगातार लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. और अब कानपुर के एक पुराने वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये उस घटना का है जब उनके पति ने उन्हें उनके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था.
ये वीडियो किसी के बेडरूम का लग रहा है. इसमें एक शख्स अपनी पैंट ठीक करता दिखाई देता है. वहीं, एक लड़की शॉर्ट्स और टॉप में नजर आती है. वो कहती है, "कपड़े चेंज कर लें, फोन तो बंद कर लो." वीडियो बना रहा व्यक्ति कहता है कि तुम तो मेरी बीवी हो, मुझसे क्या शर्माना.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "ये वाला भी खूब चला था जब पकड़ी गई थी मोहतरमा #JyotiMaurya.”
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या से कुछ लेना-देना नहीं है. इसमें दिख रही महिला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की एक कॉन्स्टेबल हैं.
एसीपी कोतवाली कानपुर, रंजीत कुमार ने 'आजतक' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसके स्क्रीनशॉट्स 'न्यूज 18 कन्नड़' की 11 मई की एक रिपोर्ट में मिले. यहां बताया गया है कि ये घटना यूपी के कानपुर शहर में हुई थी.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस वीडियो का एक लंबा वर्जन 'भारत समाचार' मीडिया आउटलेट के यूट्यूब पेज पर मिला. इसमें कुछ पुलिसवाले भी नजर आते हैं. साथ ही, ये भी दिखता है कि जो शख्स वीडियो में पैंट ठीक कर रहा है, वो थोड़ा घबराया हुआ है.
'दैनिक भास्कर' ने मई में इस घटना से संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट छापी थी. इसके मुताबिक कानपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल अपने वकील दोस्त के साथ कमरे में थी. तभी उसका कॉन्स्टेबल पति पुलिस को लेकर वहां पहुंच गया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. पुलिसवाले उस महिला और वकील को थाने ले गए. लेकिन दोनों को काउंसलिंग करने के बाद छोड़ दिया गया. खबर के मुताबिक महिला पुलिस लाइन में और उसका पति आरपीएफ में कॉन्स्टेबल है. महिला ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा रखा था.
इस घटना के बारे में मई 2023 में और भी कई मीडिया रिपोर्ट छपी थी. हमने इस बारे में जानकारी पाने के लिए कानपुर में क्राइम कवर करने वाले कुछ पत्रकारों से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि ये घटना कानपुर में हुई थी. साफ है, कानपुर की एक पुरानी घटना के वीडियो को ज्योति मौर्या मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.