scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रमजान में इजरायली फौज पर हमास का हमला नहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध का है ये वीडियो

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध का है. इसका इजरायल-फिलिस्तीन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों ने इजरायली फौजियों को मार डाला.  
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध का है. इसका इजरायल-फिलिस्तीन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

रेतीली जमीन पर तेजी से दौड़ रही बख्तरबंद गाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में ये गाड़ी कुछ दूरी पर जाकर रुक जाती है, और फिर इसमें से खूब सारे सैनिक बाहर निकलने लगते हैं. ऐसा होते ही इनपर गोलीबारी शुरू हो जाती है. हमले के बीच ये सैनिक गाड़ी के आसपास छुप जाते हैं, लेकिन एक-एक कर सभी हमले की चपेट में आ जाते हैं.

Advertisement

लोगों की मानें तो वीडियो में दिख रहे ये लोग इजरायली फौजी हैं, जिन्हें रमजान के महीने में फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों ने मार डाला. फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “हमास मुजाहिदीन का इजराइली फौज पर बड़ा हमला, रमजान मुबारक में गाजा के आम नागरिकों पर हमले के जवाब में 45 सहयुनी फौजिओं को जहन्नुम वासिल कर दिया ताकी दुनिया को पता चले कि इतना जुल्म सहने के बाद भी जालिम के आगे घुटने नही टेके.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फैक्ट चेक
 

 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो का एक लंबा वर्जन 2 मार्च 2024 के एक ट्वीट में मिला. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में यूक्रेन को रूसी सैनिकों पर हमला करते देखा जा सकता है.  

Advertisement

इस जानकारी की मदद से खोजने पर हमें इस वीडियो के बारे में छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. 2 मार्च 2024 को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में यूक्रेन की 47वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड को ‘M2 ब्रैडली’ नाम की एक बख्तरबंद गाड़ी की मदद से रूसी सैनिकों पर हमला करते देखा जा सकता है. खबरों के मुताबिक, ये हमला यूक्रेन के डोनेट्स्क ओब्लास्ट प्रांत में मौजूद ‘Avdiivka’ शहर में घुसपैठ कर रहे रूसी सैनिकों पर किया गया था. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि अमेरिका ने इस युद्ध में यूक्रेन की मदद करने के लिए ‘ब्रैडली फाइटिंग व्हीकल’ दिया था.

इसके बाद हमें इस हमले का पूरा वीडियो ‘स्ट्राइक ड्रोन्स कंपनी’ नाम के एक टेलीग्राम चैनल पर मिला. यहां इसे 2 मार्च 2024 को रूस-यूक्रेन युद्ध का बताते हुए शेयर किया गया था. ‘स्ट्राइक ड्रोन्स कंपनी’ यूक्रेन की 47वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड की एक यूनिट है, जिसका लोगो वायरल वीडियो पर लगा हुआ देखा जा सकता है.

यूक्रेन की 47वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड के इंस्टाग्राम पेज पर भी इस हमले का वीडियो इसी जानकारी के साथ शेयर किया गया था. साथ ही, रूस-यूक्रेन युद्ध के और भी कई वीडियो में ब्रिगेड के यूनिट का वही लोगो देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में मौजूद है.

Advertisement


 

 

साफ है, रूसी सैनिकों पर हुए यूक्रेन के हमले को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रहे युद्ध का बताकर शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement