scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अयोध्या के राम मंदिर की दान पेटी से निकाले जा रहे रुपयों का नहीं ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी हिंदू धार्मिक स्थल का है, जहां दान पेटी से नोटों के ढेर के ढेर निकाले जा रहे हैं. वीडियो के साथ कहा गया है कि यह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया दान है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं ने भर-भर कर दान दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं बल्कि राजस्थान स्थित सांवलिया सेठ मंदिर का है.

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब अगले दिन उसके दरवाजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए तो पहले दिन करीब तीन लाख लोगों ने दर्शन किए. राम भक्तों में देखने को मिल रही इस जबरदस्त उत्सुकता के बीच सोशल मीडिया पर अयोध्या के राम मंदिर का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो किसी हिंदू धार्मिक स्थल का है, जहां दान पेटी से नोटों के ढेर के ढेर निकाले जा रहे हैं. वीडियो के साथ कहा गया है कि यह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं द्वारा दिया गया दान है.

ayodhya

प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि राम मंदिर में पहले ही दिन इतना दाना आया कि आधे दिन में ही दानपात्र भर गया.

इंस्टाग्राम पर भी ऐसे ही दावों के साथ यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि यह वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं, बल्कि राजस्थान स्थित सांवलिया सेठ मंदिर का है.

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने यह बात लिखी है कि यह चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर का वीडियो है. इस क्लू से खोजने पर पता चला कि सांवलिया सेठ मंदिर का बताकर फेसबुक पर तमाम लोगों ने इस वीडियो को पिछले कुछ दिनों में शेयर किया है.

Advertisement

सांवलिया सेठ के नाम पर बने एक इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को 16 जनवरी 2023 को शेयर किया गया था. साथ में बताया गया था कि इस बार मंदिर की दान पेटी से रिकॉर्ड 12 करोड़ 69 लख रुपए की राशि निकली.

हमें गूगल मैप्स पर सांवलिया सेठ मंदिर की कई तस्वीरें भी मिलीं. इन तस्वीरों को वायरल वीडियो से मिलाने पर यह साफ हो जाता है कि दोनों में दिख रही जगह सांवलिया सेठ मंदिर ही है.

Mandir

कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें ऐसी कई खबरें मिलीं जिनमें भगवान कृष्ण के इस मंदिर में हुए रिकॉर्ड दान के बारे में बताया गया है. ‘जी न्यूज’ और ‘ईटीवी भारत’ की खबरों के अनुसार, जनवरी के महीने में पहली बार खुले इस मंदिर की दान पेटी से लगभग 13 करोड़ रुपए की राशि निकाली गई. इस दान की गिनती चार राउंड में की गई थी.

अपनी भव्यता और सुंदरता के अलावा यह मंदिर इस कारण से भी काफी मशहूर है कि यहां रिकॉर्ड तोड़ दान दिया जाता है. पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी भी यहां गए थे. 

अगर अब बात करें राम मंदिर की तो खबरों के अनुसार, ये बात सही है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं ने यहां दिल खोलकर दान दिया. इससे मंदिर के 10 दान पात्र भर गए. खबरों में मंदिर के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने दान काउंटर और ऑनलाइन दान के जरिए 3.17 करोड़ रुपए का दान दिया.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement