scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अमृतसर में आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले शख्स की पिटाई का नहीं है ये वीडियो

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना से कोई संबंध नहीं है. ये छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक घटना का वीडियो है जब एक वरिष्ठ वकील पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पेशी के दौरान पीट दिया गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमृतसर में आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले शख्स की वकीलों ने पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये छत्तीसगढ़ के रायपुर का वीडियो है जहां एक वरिष्ठ वकील को पीटने के आरोपी शख्स की कुछ वकीलों ने पिटाई कर दी थी.

गणतंत्र दिवस के दिन पंजाब के अमृतसर में एक शख्स डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ कर उसे तोड़ने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में इस घटना (  https://www.jagran.com/punjab/amritsar-many-cities-of-punjab-remained-closed-in-protest-against-the-breaking-of-ambedkars-statue-shops-were-forcibly-closed-traffic-was-blocked-23874809.html  ) का भारी विरोध भी देखने को मिला.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर किसी शख्स की पिटाई करते वकीलों का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसे शेयर करने वालों का कहना है कि वकील जिस शख्स को पीट रहे हैं, उसी ने अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था. 

फेसबुक और एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “अमृतसर में बाबासाहेब की मूर्ति तोड़ने वाले मनुवादी की कोर्ट में पेशी के दौरान पिटाई.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना से कोई संबंध नहीं है. ये छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक घटना का वीडियो है जब एक वरिष्ठ वकील पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पेशी के दौरान पीट दिया गया था. 

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई? 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें ये 18 जनवरी, 2025 को यूट्यूब पर अपलोड किया हुआ मिला, यानी ये 26 जनवरी को अमृतसर में हुई घटना से तो पहले का वीडियो है. यहां बताया गया है कि ये रायपुर की अदालत का वीडियो है. 

इस जानकारी के आधार पर सर्च करने से हमें रायपुर के इस मामले से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, जिस शख्स को वकीलों ने पीटा, उस पर एक वरिष्ठ वकील दीर्घेश शर्मा को जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज हुआ था. 16 जनवरी को आरोपी अजय सिंह ने दीर्घेश पर चाकुओं और पत्थर से वार किया था. खबरों के अनुसार, अजय का अपने रिश्तेदार मुकेश सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा दीर्घेश शर्मा लड़ रहे थे. अजय सिंह ने इसी वजह से दीर्घेश पर चाकुओं और पत्थर से हमला किया था.

खबरों के अनुसार, पुलिस जब 17 जनवरी को आरोपी अजय सिंह को पेशी के लिए कोर्ट लेकर आई तो गुस्साये वकीलों ने उसे पुलिस की सुरक्षा के बावजूद घेर लिया और पीटने लगे.

अमर उजाला की 19 जनवरी की खबर के अनुसार, इस मामले में मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

अमृतसर मामले का आरोपी कौन है?

खबरों में बताया गया है कि 26 जनवरी को अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास लगी आंबेडकर की मूर्ति को जिस शख्स ने तोड़ने की कोशिश की थी, उसका नाम आकाशदीप सिंह है. आकाशदीप सीढ़ी के सहारे मूर्ति पर चढ़ा था और उसने हथौड़े से मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की थी. खबरों के अनुसार, आकाशदीप पंजाब के मोगा जिले के धरमकोट का रहने वाला है. 

साफ है, रायपुर में एक शख्स के साथ हुई मारपीट के वीडियो को अमृतसर में आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement