scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: किचन में महिला को बेरहमी से पीट रहे आदमी का ये वीडियो भारत का नहीं है, जानिए पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विचलित करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी एक महिला के साथ मारपीट करते हुआ नजर आ रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना भारत में हुई है. वायरल हो रही इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.  

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे आदमी का ये वीडियो भारत का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना मलेशिया में 2022 में हुई थी. वीडियो में महिला की पिटाई कर रहा व्यक्ति उसका पति था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.  

नोट: इस स्टोरी में हमने जिस वीडियो की जांच की है उसमें कुछ विचलित कर देने वाले दृश्य हैं.

Advertisement

एक महिला के साथ मारपीट कर रहे आदमी का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना भारत में हुई है.  

इसमें एक आदमी, एक महिला के बाल पकड़कर उसे खींचता हुआ दिखता है. इस दौरान एक छोटी बच्ची भी नजर आती है. वो रोते हुए हाथ जोड़ती है, लेकिन आदमी, महिला को घसीटकर किचन में ले जाता है और वहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता है.  

वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें. वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज. सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है, इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिए.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

हालांकि, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 2022 में मलेशिया में हुई एक घटना का है जब 58 साल के रेडुआन महमूद को अपनी पत्नी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

कैसे पता की सच्चाई? 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 17 नवंबर, 2022 के एक एक्स पोस्ट में मिला. इस पोस्ट का कैप्शन ‘Malay’ भाषा में लिखा है. ये भाषा मलेशिया में बोली जाती है. इसके अलावा, पोस्ट पर किए गए कमेंट्स से भी हमें यही लगा कि ये वीडियो मलेशिया का हो सकता है.

कीवर्ड सर्च के जरिये हमें Alhijrah Online नाम की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. इसकी कवर फोटो में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मलेशिया के सेलांगोर राज्य के चेरस जिले में हुई थी. वहां एक आदमी को अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स ने भी इस घटना के बारे में खबर छापी थी.

Says की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 58 साल के रेडुआन महमूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के बाद आरोपी महमूद को तीन महीने की जेल और 2000 रिंगिट (मलेशियाई मुद्रा) का जुर्माना लगाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजांग पुलिस प्रमुख एसीपी मोहम्मद जैद हसन ने बताया कि महिला के साथ इस मारपीट के दौरान आरोपी की नौकरानी, उसका ड्राइवर और आरोपी की सात साल की बेटी भी मौजूद थी.  

Advertisement

साफ है, मलेशिया में महिला के साथ मारपीट का पुराना वीडियो भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement