scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पुलिसकर्मी को सस्पेंड करवाने की धमकी दे रहे मुस्लिम शख्स का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर कई लोग वीडियो में दिख रहे मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असल घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है और टोपी पहना एक्टर असल में हिन्दू है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में दिख रहे इस मुस्लिम शख्स की गिरफ्तारी होनी चाहिए जो पुलिसकर्मी को धमका रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये कोई असल घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है और टोपी पहना एक्टर असल में हिन्दू है.

एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड करवाने की धमकी दे रहे, सफेद टोपी पहने शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे शेयर करते हुए लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिसकर्मी को धमकाने वाले इस मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार होना चाहिए.

Advertisement

वीडियो में एक पुलिसकर्मी किसी आदमी के साथ मेज पर बैठा नजर आ रहा है. इस आदमी के बगल में एक और शख्स खड़ा है, जो सफेद टोपी पहने हुआ है. ये शख्स पुलिसकर्मी से झगड़ा करते हुए उसे दो घंटे के अंदर सस्पेंड कराने की धमकी देता है. नाराज पुलिसकर्मी दोनों लोगों को थाने से बाहर जाने को कहता है, लेकिन टोपी पहना शख्स पुलिस वाले की सुनता नहीं है. इसके बाद पुलिसकर्मी धक्के मारकर उसे बाहर निकालने लगता है. 

सोशल मीडिया पर कई लोग वीडियो में दिख रहे मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “इनकी मानसिकता देखो एक पुलिस वाले से ऐसे बात करते है मदरसे छाप. अरेस्ट होना चाहिए.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कोई असल घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है और टोपी पहना एक्टर असल में हिन्दू है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 17 मार्च की एक इंस्टाग्राम रील में मिला. ये रील ‘मॉन्टी दीपक शर्मा’ नाम के एक अकाउंट से शेयर की गई है. इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल क्लिप से जुड़ा एक और वीडियो ‘पार्ट 1’ के नाम से शेयर किया गया है. 

इसमें एक आदमी वायरल वीडियो वाले पुलिसकर्मी को शादी का कार्ड देता है. पुलिसकर्मी उससे शादी की तारीख पूछते हैं, तभी पास खड़ा टोपी पहना एक शख्स मेज पर हाथ पटकते हुए पुलिसकर्मी से उसकी बात सुनने को कहता है. पुलिस वाला उसे रुकने को बोलता है, लेकिन वो पुलिस की बात नहीं सुनता है और बार-बार मेज पर हाथ पटकता रहता है, जिसके बाद दोनों लोगों में बहस हो जाती है. 

इस इंस्टाग्राम अकाउंट को चलाने वाले दीपक शर्मा, एक वीडियो क्रिएटर हैं, जो स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो में दीपक ख़ुद पुलिसकर्मी का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, टोपी पहना शख्स भी किसी वीडियो में अपने फौजी पिता की कहानी सुनाते तो किसी में हार्ट अटैक आने पर बेहोश होते हुए देखा जा सकता है. 

इसके बाद हमने दीपक शर्मा से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, और इसमें दिख रहा टोपी पहना शख्स असल में मुस्लिम नहीं, हिन्दू है. इस एक्टर का नाम तरुण है. 

Advertisement

साफ है, पुलिसकर्मी को धमका रहे शख्स का वीडियो कोई असल घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement